---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, July 14, 2019

माधवचौक छात्रावास पहुंचकर लायनेस साउथ ने किया पौधरोपण, बांटी शिक्षण सामग्री

शिवपरी- समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय सेवाभावी संस्था लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ की वर्ष 2019-20 की नवीन अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी व कोषाध्यक्ष श्रीमती रूचि सांखला अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत पौधरोपण के साथ की गई। इस अवसर पर लायेनस क्लब साउथ की अन्य महिलाऐं सदस्यों जिसमें कोषाध्यक्ष रूचि सांखला, श्रीमती रिचा, श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती पूजा मंगल, श्रीमती कविता गोयल, श्रीमती कविता अग्रवाल, श्रीमती रितु गोयल, श्रीमती रीना जैन, श्रीमती वीणा जैन आदि मिलकर स्थानीय माधवचौक स्थित बालिका छात्रावास पहुंची जहां छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती किरण जैन के साथ छात्रावास में अध्यण्यनरत बालिकाओं के बीच पहुंची और उन्हें शिक्षण सामग्री भेंट की। इसके अतिरिक्त अपने सेवा कार्यकाल की स्मृतियों को सहेजने के लिए लायेनस क्लब साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी द्वारा संयुक्त रूप से बालिका छात्रावास में पौधरोपण भी किया गया जहां आम जामफल, अशोक आदि के पौधे रोपे और इन्हें संरक्षण प्रदान करते हुए खाद-पानी देकर सुरक्षा प्रदान की। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका द्वारा लायेनस क्लब साउथ की इस मानव सेवा गतिविधि के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। 

No comments: