---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 15, 2019

थाना सुभाषपुरा में बालकों के संरक्षण पर प्रशिक्षण आयोजित

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर द्वारा जिले में बालकों द्वारा घटित अपराधों एवं बालकों पर घटित अपराधों पर नियमानुसार एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किए जाने का कार्यक्रम तैयार किया गयाए जिसके तहत इस क्रम में थाना सुभाषपुरा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रात 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युनिसेफ के कंसल्टेंट सेहवास खान शिवानी एवं जिला प्रशिक्षक प्रदीप सिंह तोमर द्वारा थाना कर्मचारियों को किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम (जेजे एक्ट) एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट)के नवीन संशोधनों एवं उक्त अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही का प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि. राजीव कुमार, सउनि आरके सगर, सउनि आशीष खन्ना और थाने के समस्त उपस्थित प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

No comments: