---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 15, 2019

भाजयुमो नगर मंडल ने स्टाल लगाकर लोगों को भाजपा से जोड़ा

माधवचौक चौराहे पर नागरिकों को भाजपा नेताओं ने दिलाई सदस्यताशिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली भाजयुमो द्वारा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के निर्देश पर प्रदेशभर की तरह शिवपुरी नगर मंडल में भी नागरिकों को सदस्यता दिलाई। नगर मंडल द्वारा नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा के नेतृत्व नये युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जोडऩे के लिए में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आठ जगह स्टाल लगाकर सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता अभियान का मुख्य कार्यक्रम शहर के हृदय स्थल माधवचौक चौराहे पर हुआ। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, ओमी गुरू, विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, सुरेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, भाजपा नगर महामंत्री हरिओम राठौर, जैन साहब, मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश राठौर द्वारा लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा शहर में करीब आठ स्टॉल लगाई। भाजपा द्वारा 6 जुलाई को सदस्यता अभियान की शुरुआत कर सदस्यता नम्बर 8980808080 जारी किया गया था जिसमें मिस कॉल करके सदस्य संख्या प्राप्त कर भाजपा के प्राथमिक सदस्य बनाए गए। इसके अलावा साधारण मोबाइल से मेसेज भेजकर भी सदस्य बनाये गए। नगर में करीब 1500 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता मोदीजी के आह्वान पर सदस्यता अभियान में पूरी ताकत झोंक रहा है और अधिक से अधिक सदस्य बनाने का प्रयास कर रहा है। सदस्यता अभियान के यह स्टॉल सुबह से प्रारंभ होकर देर रात्रि तक लगे रहे। सदस्यता अभियान में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष डॉ. सतीश भार्गव, नगर से सोनू कुशवाह, दीपक राठौर, सागर यादव, राजा यादव, आशीष सेठ, दीपक कुशवाह, अंकित जैन, सारांश जैन, आशीष सेन, शिवम गुप्ता, शिवम ओझा प्रभात झा, बृजेंद्र यादव, लकी आदि ने भाग लिया।

No comments: