---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 25, 2019

ट्रांसफ र होने के बाद भी नहीं जा रहे कर्मचारी, रुकवाने की जुगाड़ में जुटे

शिवपुरी। राज्य शासन द्वारा लंबे समय से जमे अधिकारियों को पिछले दिनों स्थानांतरित किया गया था जिसमें जिले के भी दर्जनभर महकमों में कार्यरत अधिकारियों को स्थानांतरित किया गयाए लेकिन सात दिन में नई पदस्थापना पर ज्वाइन करने के आदेश का जिले के स्थानांतरित अधिकारियों पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है। अधिकांश अधिकारी अब तक शिवपुरी से कार्यमुक्त नहीं हुए हैं और न ही प्रशासन के आला अधिकारियों ने अब तक इन स्थानांतरित हुए अधिकारी.कर्मचारियों को कार्यमुक्त होने से संबंधित हिदायत दी है। ऐसे में राज्य सरकार की स्थानांतरण नीति को अधिकारी धत्ता बता रहे हैं। जिन कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है उसमें रमेश कुशवाह अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय करैरा से कोलारस, मोहम्मद बेग मिर्जा तहसील करैरा से पोहरी, रघुवीर रावत तहसील पिछोर में, कल्याणसिंह महादुले तहसील कोलारस से करैरा, गजेंद्रसिंह रावत कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी से तहसील करैरा, कपिल कुमार सुमन तहसील बैराड़ से कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी, अनिल भार्गव कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी से तहसील पिछोर, बाबूलाल खेरैया तहसील पिछोर से कलेक्टर कार्यालय, पुनीत गुप्ता तहसील पोहरी से कोलारस, राजेंद्र कुशवाह तहसील बदरवास से करैरा है। स्थानांतरण के बावजूद भी यह अभी तक पहले वाली जगह पर डटे हुए हैं। ऐसे ही अन्य विभागों के कर्मचारी है जो ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं जा रहे। बताया जाता है कि इनमें से अधिकांश अधिकारी.कर्मचारी अपने स्थानांतरण आदेश निरस्त कराने या संशोधित कराने में इन दिनों भोपाल के चक्कर काट रहे हैं।  

No comments: