मृत अवस्था में मिला सिपाही, कंट्रोल रूम में था पदस्थ
शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्रातंर्गत आने वाले हाथी खाने में एक पुलिसकर्मी की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया क्योंकि यह कोई साधारण व्यक्ति नही बल्कि एक पुलिस कर्मी था हैं जो कुछ समय पूर्ब कंट्रोलरूम में पदस्थ था लेकिन वर्तमान में पुलिस लाईन में अटैच था जबकि महाराणा प्रताप कालोनी में निवासरत था हालांकि पुलिस इसको बिना पीएम के ही ह्रदयघात का अनुमान लगा रही है जबकि सूत्रों की माने तो मृतक नशे का आदि भी
था जिसके चलते इसको लाईन भेजा गया था कुछ हद तक मामला संधिन्ध भी है लेकिन पूरा मामला जांच के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह हाथी खाने में एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली। मिली जानकारी पर डायल 100 पहुंची। इसके बाद कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। लाश की पहचान शिवपुरी पुलिस के आरक्षक मुकेश शर्मा उम्र 36 वर्ष पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी महाराणा प्रताप नगर के रूप में पहचान हुई। मुकेश की लाश के पास ही उसकी मोटर साईकिल खड़ी हुई थी। मुकेश सुबह ही घर से निकला था। वहीं सूत्रों का कहना हैं कि उक्त पुलिस कर्मी रात से ही घर से गायब था। मौके पर पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाकर पीएम हाउस पहुंचा पहुँचा दिया हैं। मौके पर मौजूद मुकेश के रिश्तेदारों का कहना है कि बाइक पास में रखी थी और वो नीचे पड़ा हुआ था। मौके पर मौजूद कुछ लोग मुकेश की मौत नशे की लत के चलते होने की बात कह रहे हैं। हालांकि पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही सिपाही की मौत की असल वजह सामने आएगी। आरक्षक अपने पीछे पत्नी छाया ओर दो मासूम बेटियों को छोड़ गया।

No comments:
Post a Comment