---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 24, 2019

मप्र कांग्रेस सरकार को वचनपत्र का पालन कराने पेंसनर्स ने जिलाधीश को सौंपा स्मरण पत्र

शिवपुरी-प्रदेश में भले ही दिसम्बर 2018 में कांग्रेस की सरकार आ गई हो लेकिन सरकार जब अस्तित्व में आई उससे पहले उसने पेंशनर्सों से वादा कर पेंशनर्स एसोसिएशन की मांगों को वचन पत्र में शामिल कर सत्ता में आने के एक माह में सभी समस्याओं के निराकरण का संकल्प लिया था लेकिन मप्र कांग्रेस सरकार बनने के 7 माह से अधिक भी समय होने को हो बाबजूद इसके आज भी पेंशनर्स की मांगें अधर में लटकी है, किन्तु सात माह से भी अधिक का समय ब्यतीत हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक पूरा नहीं होने से पेंशनर्स एसोसिएशन में रोष व्याप्त है और अपने इस रोष को पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा मप्र कांग्रेस सरकार के वचन पत्र का पालन करने हेतु स्मरण पत्र पेंशनर्स एसो.अध्यक्ष अशोक सक्सैना के नेतृत्व में पेंशनर्स एसोसिशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश श्रीमती अनुग्रह पी को पेंशनर्स एसोसिएसन के प्रांतीय निकाय के आव्हान पर सौंपा गया। 
पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला इकाई शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना के अनुसार पेंशनर्स की मुख्य रूप से लंबित मांगो में दिनांक 01/01/16 के पूर्व के पेंशनर्स को बकाया 27 माह के एरियर का भुगतान चार किस्तों में करने, एक हजार रूपए प्रति माह मेडिकल भत्ता देने एबं 80 बर्ष के स्थान पर 70 बर्ष की आयु में 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन बढ़ाने तथा राज्य पुनर्गठन की धारा 49 को समाप्त करने 3 प्रतिशत महगांई भत्ते की किस्त काशीघ्र भुगतान करने आदि है। पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शिवपुरी की ओर से पेंशनर्स जिनेन्द्र श्रीमाल, हरिश्चंद भार्गव, अनिल व्याग्र, हरिदास माहोर, श्रीमती शोभा बती चितले, बिन्या मोघे, ओमबती भार्गव, ईएम शर्मा, भोलाराम रघुवंशी, बी.बी.श्रीवास्तव, डॉ.बी.के.शर्मा, शिखरचंद कोचेटा, गिरीश मिश्रा, एस.एस.पवार, सुरेन्द्र गौड़, एम.पी. शर्मा, ई.बी.एम.शर्मा, के.एन.गौड़, डॉ एल.डी.गुप्ता, बी.एल.भोंडेले, एम.एस.करारे, आर.डी.टरिया, आर.एस.महाधुले, अशोक श्रीवास्तव, केदार समधिया, पुरुषोत्तम शर्मा, एम.एन.गौड़, ज्वाला प्रसाद जोशी, शिवचरण करारे, वी.डी.शुक्ला, ए.एस.दुबे, आर.के.गुप्ता, एम.एस .द्विवेदी, विजय भार्गव, बृजेश अग्निहोत्री, प्रेम नारायण भार्गव, रमेश शिवहरे, हुकुम सिंह कुशवाह, ज़ुल्फिकार अली, अहमद हाजी, नत्था खां, रमेश चंद भार्गव, हल्कू राम बिजोले, विद्युत मंडल पेंसनर्श एसोसिएसन के रामप्रसाद यादव, बिष्णु प्रसाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में पेंशनर इस अवसर पर उपस्थित थे। 

No comments: