Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 27, 2019

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव: मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में सजी हैल्दी चाट चौपाटी, हाऊजी में मारी बाजी और ड्रामेबाजों ने दिखाया अपना हुनर







अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब की महारास प्रस्तुति रही आकर्षण का केन्द्र, आज होगी भजन संध्या व लगेगा रक्तदान शिविरशिवपुरी-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला शिवपुरी में रंगारंग-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती वर्ष 2019 मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में हैल्दी चाट-चपौटी प्रतियोगिता को लेकर दुकान सजी तो वहीं हाऊजी प्रतियोगिता और घूमर नृत्य की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। इसके अलावा अग्रवाल बेस्ट ड्रामेबाजों ने एक से बढ़कर-एक शानदार प्रस्तुति देकर सभी को हंसने-हंसाने पर मजबूर कर दिया। अंत में महाराजस की शानदार प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। यह प्रस्तुतियां महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तहत हुई जिसमें आज कार्यक्रम के चौथे दिन संगीतमय भजन संध्या कार्यक्रम स्थानीय गांधी पार्क मैदान शिवपुरी में होगा और अगले दिन 29 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में दोप.1 बजे से म.दे.अग्रवाल समाज महिला समिति द्वारा आयोजित हैल्दी चाट चौपाटी को लेकर प्रतिभागियों ने दुकानें सजाई और अपने हुनर का प्रदर्शन कि
या जिसका निर्णायकों द्वारा स्वाद लेकर प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। कांच की बोतल सजाओ प्रतियोगिता अग्रवाल महिला संस्कृति क्लब द्वारा आयोजित की गई। जिसमें कांच की बोतल को आकर्षक स्वरूप प्रदान कर विभिन्न प्रकार की सामग्रीयों से सजाया गया और प्रतिभाओं ने अपने हुनर की प्रस्तुति दी। इसके अलावा अग्रवाल महिला मित्र मण्डल  द्वारा घूमर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर-सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने राजस्थानी गीतों पर अपनी रोचक प्रस्तुतियां दी। यहां 3 मिनिट में प्रतिभागियों ने घूमर नृत्य कर निर्णायकों को रिझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीकृष्ण-राधा से ओतप्रोत ठाकुरजी की स्तुति करते हुए महारास का आयोजन हुआ जिसमें संगीत की सुमधुर लहरों के बीच अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब की इस प्रस्तुति को सभी उपस्थितनजों द्वारा सराहा गया और तालियों की गड़गड़ाहट से उपस्थित सभी लोग ईश्वर की आराधना करते हुए नजर आए। कार्यक्रम में स्थानीय अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब से जुड़े सदस्यों ने अपने अभिनय का प्रस्तुतिकरण कर महारास की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन प्रधान ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि गोपाल चौधरी (राजकिराना)रहे जबकि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष चन्द्र कुमार बंसल (चंदू), प्रधान संयोजक संदीप गुप्ता, अग्रसेन जयंती महोत्सव अध्यक्ष राकेश गर्ग (टिल्लू), सह संयोजक चौधरी शीतल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानु प्रकाश जैन, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंघल, उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, महामंत्री विजय बंसल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री प्रांशुल अग्रवाल, मनोनीत महिला महामंत्री श्रीमती रश्मिा गुप्ता, महिला सहमंत्री श्रीमती ऊषा मंगल, महिला संयोजक श्रीमती सुषमा अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन प्रधान, भोजन व्यवस्था संयोजक श्री अग्रसेन सेवा समिति, वित्त संयोजक प्रकाशचन्द्र गुप्ता, वित्त संयोजक श्याम गुप्ता (चैनू), चल समारोह संयोजक दीपक प्रधान, जल व्यवस्था संयोजक संजय सिंघल, रक्तदान संयोजक राजेश सिंघल एवं क्रय-विक्रय संयोजक प्रदीप मित्तल आदि सहित समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।
इन प्रतिभागियों ने मारी बाजी
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा मनाई जा रही अग्रसेन जयंती महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगितों के प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में प्रो. श्रीमती राजकुमारी शर्मा व तरूण अग्रवाल मौजूद रहे। यहां अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हैल्दी चाट चौपाटी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान श्रीमती राखी गुप्ता पत्नि निश्चल गुप्ता रहीं जबकि द्वितीय स्थान पर श्रीमती रेखा अग्रवाल पत्नि पवन अग्रवाल, तृतीय स्थान पर कुं.एकता अग्रवाल पुत्री निर्मल अग्रवाल एवं श्रीमती सविता जैन पत्नि अजय जैन संयुक्त रूप से रहीं। इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कुं.निकिता अग्रवाल पुत्री हरीश अग्रवाल ने बाजी मारी। अग्रवाल फैंसी डे्रस बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग 3 से 8 वर्ष में प्रथम स्थान आरभ गुप्ता पुत्र कपिल गुप्ता व गर्वित गुप्ता पुत्र निश्चल गुप्ता एवं पर्व गुप्ता ने थीम सपेरा पर प्रस्तुति दी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सोर्थ बंसल आर्यमन बंसल द्वारा हनुमान जी महाराज व तृतीय स्थान पर लक्षिता गोयल पुत्री प्रवीण गोयल द्वारा दहेज पिशाचनी की प्रस्तुति रही। सीनियर वर्ग में काव्या मंगल, यशस्वी अग्रवाल, स्नेहा गुप्ता, शैलवी गुप्ता रहीं जिन्होंने शिक्षा, सोशल मीडिया को लेकर ड्रामा प्रस्तुति कर निर्णायकों को निर्णय करने पर असमंजस में डाल दिया।

No comments:

Post a Comment