शहर में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन से कनेक्शन देने 25 प्रतिशत कम रेट में हो चुका है टेंडरशिवपुरी-शिवपुरी नगर पालिका में आज एक महिला पार्षद ने टेंडर के वर्क आर्डर को लेकर कराए जा रहे मत विभाजन के दौरान फर्जी मतदान किए जाने के शक में मतपेटी को उठाकर ही फैंक दिया। जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर में जल आवर्धन योजना के तहत डाली गई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन से लोगों के घरों में कनेक्शन किए जाने का टेंडर पूर्व में हो चुका है इसलिए ठेकेदार को नल कनेक्शन करने का वर्क आर्डर देने के लिए आज नगर पालिका में एक बैठक बुलाई गई थी । जिसमें परिषद के 6 पार्षदों ने इस वर्क आर्डर का विरोध किया । विरोध के चलते उक्त वर्क आर्डर के लिए मत विभाजन कराया गया। जिसमें इस के विरोध में मात्र 6 मत प्राप्त हुए । वह भी बताए जा रहे हैं कि उसमें एक दो महिलाओं के गलत तरीके से वोट डलवा दिए गए थे । इस बात का विरोध करते हुए महिला पार्षद नीलम बघेल ने मतपेटी को ही उठाकर सबके सामने फेंक दिया ।
जबरदस्त हंगामे के बीच आज नगर पालिका की बैठक में जिस विषय को लेकर चल रहा था उसकी खास बात यह है कि यह टेंडर 25:कम रेट में ठेकेदारों ने लिए हैं इसलिए नगरपालिका और पार्षद चाहते हैं कि दोबारा टेंडर ना हो और इसी रेट में यह वर्क आर्डर दिया जाए। जिससे नगरपालिका का काफी पैसा बचेगा। परंतु इससे नाराज दूसरे पक्ष के 5.6 पार्षद इस बात का विरोध करते हुए नजर आए। उनका कहना था कि इस वर्क ऑर्डर को कैंसिल किया जाए ।और टेंडर में जोड़ी गई नियम और शर्तों को हटाकर पुन: टेंडर जारी किया जाए। बताना होगा कि नगर पालिका क्षेत्र में कुल 4 क्षेत्रों में यह काम किया जाना है जिसके लिए लगभग 50 लाख रुपये अलग अलग क्षेत्रों के लिए मंजूर किया गया है। जो शर्तें टैंडर में जोड़ी गई है उनके अनुसार अगर काम में किसी प्रकार की गड़बड़ी या कोताही मिलती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका के सीएमओ और इंजीनियर की होगी । नगरपालिका के कुछ पार्षदों का कहना है कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस प्रक्रिया में अड़ंगा लगा रहे हैं मगर आज मत विभाजन में मात्र 6 लोगों को छोड़कर पूरी परिषद इस काम के पक्ष में है। नारे बाजी करते टेंडर के समर्थक पार्षद भानु दुबे ने बताया कि जल आवर्धन योजना के तहत पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाई जा चुकी हैं और सड़कें खुदी डली हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनकी गलियों में नल कनेक्शन का काम पूरा किया जाए। जिससे लोगों को शीघ्र पानी मिल सके। साथ ही जिन गलियों में यदि पाइप लाइन नही बिछी है तो वहां भी पाइप लाइन का काम शुरू करा दिया जाएगा। लेकिन जिस जगह पानी आ चुका है कम से कम उन लोगों को तो पानी मिलना शुरू हो जाए। इसलिए हम चाहते हैं कि यह काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। जिससे स?कों को भी पूरा किया जाए। नल कनेक्शन न होने से सड़के खुदी पड़ी हैं।
जबरदस्त हंगामे के बीच आज नगर पालिका की बैठक में जिस विषय को लेकर चल रहा था उसकी खास बात यह है कि यह टेंडर 25:कम रेट में ठेकेदारों ने लिए हैं इसलिए नगरपालिका और पार्षद चाहते हैं कि दोबारा टेंडर ना हो और इसी रेट में यह वर्क आर्डर दिया जाए। जिससे नगरपालिका का काफी पैसा बचेगा। परंतु इससे नाराज दूसरे पक्ष के 5.6 पार्षद इस बात का विरोध करते हुए नजर आए। उनका कहना था कि इस वर्क ऑर्डर को कैंसिल किया जाए ।और टेंडर में जोड़ी गई नियम और शर्तों को हटाकर पुन: टेंडर जारी किया जाए। बताना होगा कि नगर पालिका क्षेत्र में कुल 4 क्षेत्रों में यह काम किया जाना है जिसके लिए लगभग 50 लाख रुपये अलग अलग क्षेत्रों के लिए मंजूर किया गया है। जो शर्तें टैंडर में जोड़ी गई है उनके अनुसार अगर काम में किसी प्रकार की गड़बड़ी या कोताही मिलती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका के सीएमओ और इंजीनियर की होगी । नगरपालिका के कुछ पार्षदों का कहना है कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस प्रक्रिया में अड़ंगा लगा रहे हैं मगर आज मत विभाजन में मात्र 6 लोगों को छोड़कर पूरी परिषद इस काम के पक्ष में है। नारे बाजी करते टेंडर के समर्थक पार्षद भानु दुबे ने बताया कि जल आवर्धन योजना के तहत पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाई जा चुकी हैं और सड़कें खुदी डली हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनकी गलियों में नल कनेक्शन का काम पूरा किया जाए। जिससे लोगों को शीघ्र पानी मिल सके। साथ ही जिन गलियों में यदि पाइप लाइन नही बिछी है तो वहां भी पाइप लाइन का काम शुरू करा दिया जाएगा। लेकिन जिस जगह पानी आ चुका है कम से कम उन लोगों को तो पानी मिलना शुरू हो जाए। इसलिए हम चाहते हैं कि यह काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। जिससे स?कों को भी पूरा किया जाए। नल कनेक्शन न होने से सड़के खुदी पड़ी हैं।
No comments:
Post a Comment