---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 17, 2019

क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर तीन वाहन जप्त

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को लगातार मिल रही ओव्हर लोड वाहनों की शिकायतें एवं सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बिठाकर ले जाने वाले वाहनों की बजह से लगातार हो रहे हादसों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव को निर्देश दिए कि इन वाहनों पर तत्काल रोक लगाकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाए।  
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी रणवीर सिंह द्वारा कोलारस बदरवास रोड़ पर चलने वाले ओव्हर लोड वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें तीन वाहन जप्त किए गए हैं जिनमें एमपी 33 जीपी 0140 मैजिकए एमपी 67 आर 0125 आपेए एक बिना नम्बर के आपे शामिल हैं वहीं दो वाहनों जिनमें एमपी 33 आर 0991 आपे व एक नया आपे के विरूद्ध क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने के चालान किए गए। यातायात प्रभारी ने कहा है कि क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments: