Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 23, 2019

आयुष्मान भारत योजना की वर्षगाठ पर जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी-आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में लागू हुए एक वर्ष पूर्ण हो गया है। आयुष्मान भारत योजना की वर्षगांठ पर सोमवार को जिला चिकित्सालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह व सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा द्वारा किया गया। पिछले वर्ष 23 सितम्बर को गरीब, मजदूर एवं ऐसे वर्ग के लोग जो गंभीर बीमारियों का उपचार कराने में असमर्थ है उन्हें उपचार प्रदान करने की दिशा में आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की गई और पूरे प्रदेश में निरामय्म स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। जिनमें रोगियों को उपचार प्रदान किया गया। सोमवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने योजना की सराहना की और आमजन व जरूरतमंदों को इसका लाभ लेने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एल.एल.शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिला चिकित्सालय सहित पिछोर, खनियांधाना, सतनवाड़ा, करैरा में आयुष्मान भारत योजना के तहत रोगियों का उपचार किया जा रहा है। अभी तक 1582 हितग्राहियो को 87 लाख रूपए का नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नरवर क्षेत्र के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ उनके अस्पताल में ही मिल सके। इसके लिए नि:शुल्क उपचार कार्ड बनाने की व्यवस्था जल्द की जाएगी। शिविर में योजना का लाभ लेने वाले मरीजों को भी आमंत्रित किया गया। जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि योजना के तहत उन्हें नि:शुल्क उपचार प्रदान किया गया है।

मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभशिवपुरी-जिला चिकित्सालय में सो
मवार को मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मिशन इन्द्र धनुष की जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि इन कार्यक्रम के तहत 1357 ग्रामों में 2 लाख 20 हजार 962 घरों में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 1 लाख 22 हजार 261 बच्चों एवं 21 हजार 943 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। मिशन के रूप में 23 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक टीकाकरण चलेगा। इसके तहत जिले में लगभग 4 हजार 926 नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों तथा 1534 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। मिशन इंद्रघनुष शुभारंभ शिविर में जिला क्षय अधिकारी डॉ.आशीष व्यास, आर.एम.ओ.डॉ.राजकुमार ऋषीश्वर, डीपीएम डॉ. शीतल व्यास, डिप्टी एमआईयू श्रीमती लक्ष्मी जेउरकर, डीपीएचएनओ श्रीमती सोभना दरपे, आर.बी.एस.के.प्रभारी डीईआईएम अखिलेश शर्मा, सुनील जैन, श्रीमती अल्का श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment