---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 23, 2019

रेडिऐन्ट कॉलेज में हुआ दीपोत्सव का आयोजन

सौहार्द और सद्भाव की मिसाल होते है भारतीय त्योहार : अखलाक खान 
शिवपुरी-त्योहारों को मनाने से जीवन में उत्साह का संचार होता है और हम नई ऊर्जा के साथ भविष्य संवारने के काम में जुट जाते हैं। आपसी सौहार्द्र और सद्भाव की मिसाल होते हैं भारतीय त्यौहार। उक्त बात रेडिऐन्ट ऐजूकेशन ग्रुप द्वारा आयोजित दीपावली के अवसर पर आयोजित 'दीपोत्सवÓसमारोह के दौरान संस्थान के डायरेक्टर अखलाक खान ने कही। समारोह में छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई। वहीं छात्रों ने भी रंगोली बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। दीपों की सुंदर सजाबट के साथ विभिन्न आकृतियॉ बनाई गई जिन्हें छात्रों व स्टाफ ने सराहा। सुभांगी सक्सेना, आकृति मिश्रा, सोनम वर्मा को प्रथम, मोनिका भार्गव, शिवानी राजा परमार को द्वितीय, तथा आस्था झा, नरेन्द्र दांगी, विवेक राठौर को बृक्षों व फू लों की पत्तियों से सजाबट के लिए संचालक शाहिद खान एवं प्राचार्य डा.खुशी खान ने पुरस्कृत किया। समस्त स्टाफ को दीपावली के उपहार भेंट कर संचालक एवं प्राचार्य रेडिऐन्ट ने शुभकामनाऐं दी।

No comments: