---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, November 26, 2019

श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 2 दिसम्बर को

शिवपुरी-मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक आगामी 2 दिसम्बर को जिला छतरपुर में आयोजित होने जा रही है। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला शिवपुरी के जिलाध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल)ने बताया कि पत्रकारों के हितों की रक्षा और संघर्ष को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सदैव कार्यरत रहा है और संगठन की मजबूती व संगठन को गतिमान बनाए रखने के लिए विभिन्न मांगों और बिन्दुओं को लेकर आगामी 2 दिसम्बर को छतरपुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में होगी जिसमें वर्तमान समय में संचालित सदस्यता अभियान वर्ष 2019-20 को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून, श्रद्धानिधि, अधिमान्य नियमों में बदलाव आदि को लेकर भी इस कार्यसमिति बैठक में चर्चा होगी। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी व सदस्यों सहित संपूर्ण मप्र के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संभागीय पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल होंगें। आगामी 2 दिसम्बर को आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में मनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों से शामिल होने की अपील की गई है। शिवपुरी से इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर के निर्देशन में जिलाध्यक्ष राजू यादव ग्वाल सहित अभय कोचेटा, रशीद खान, संभागीय पदाधिकारी अनुपम शुक्ला, मणिकांत शर्मा, राम यादव आदि सहित जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगें। 

No comments: