---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, November 26, 2019

आईटीबीपी संस्थान परिसर में ली गई संविधान को अंगीकृत करने की शपथ

डीआईजी राजकिशोर शाह ने दिलाई शपथ, संविधान की व्याख्या को बताया
शिवपुरी-भारतीय संविधान के जनक डॉ.भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर इसे लागू किया और भारत में इस संविधान को आत्मसात किया गया। इस संविधान के दिन 26 नवम्बर को भारतीय संविधान दिवस का दिन भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है इस दिवस को सार्थक बनाते हुए सिग्नल टे्रनिंग स्कूल भातिसीपु बल शिवपुरी में उपमहानिरीक्षक (डीआईजी)राजकिशोर शाह के निर्देशन में 26 नवम्बर के अवसर पर इस दिवस को राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान अंगीकृत करने की शपथ दिलाई गई। जिसमें संविधान को अंगीकृत करने के साथ-साथ अधिनियमित और आत्मगर्भित करने का संकल्प भी लिया गया। शपथ के दौरान एसटीएस में पदस्थ सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर डीआईजी आर.के.शाह ने अपने संबोधन में संविधान की व्याख्या को बताया और संविधान हमारा अंगीकार है हम संविधान की हरेक नीति और दिशा निर्देशों का पालन करेंगें, संविधान के बताए अनुसार ही हम अपना कार्य करेंगें। संविधान की रक्षा देश की रक्षा के समान है इसलिए संविधान निर्माण और संविधान संवर्धन में आईटीबीपी सदैव पूर्ण तन्मयता के साथ अपना जीवन समर्पित करने के साथ ही इसकी रक्षा करने की शपथ लेती है। इस अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने हाथ आगे कर भारतीय संविधान रक्षा की शपथ ली। बताना होगा कि भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर भारत सरकार के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपना संबोधन टीव्ही प्रसारण के माध्यम से दिया गया जिसका प्रसारण भी आईटीबीपी परिसर में किया गया और संविधान को लेकर सभी सैनिकों ने इसे समझा, जाना और इसे अंगीकर  करने पर बल दिया। 

No comments: