---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 9, 2019

अयोध्या फैसले को लेकर शांति-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों एवं अयोध्या मंदिर मामले के निर्णय को मद्येनजर रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये शिवपुरी कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्येश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा आसामाजिक तत्वों एवं आपाराधिक पृवृत्ति वाले लोगों के मन में ये डर हमेशा बना रहे कि अगर हमारे द्वारा कोई आपराधिक कदम उठाया जाता है तो पुलिस उन्हे बख्शेगी नहीं। यह फ्लैग मार्च कस्टम गेट से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों अस्पताल चौराहा, माधव चौक, कमलागंज, ग्वालियर वायपास, झींगुरा, दो बत्ती, विष्णु मंदिर, नीलघर, कटरा मोहल्ला, काली माता मंदिर, झांसी तिराहा से होते हुए गुरूद्वारा बाद तात्या टोपे तिराहे पर समाप्त हुऐ संपूर्ण शिवपुरी कस्बे में निकाला गया।  साथ ही साथ थाना नरवर एवं पोहरी क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया, एसडीएम शिवपुरी अतेंद्र सिंह गुर्जर, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक राकेश गुप्ता, थाना प्रभारी फिजीकल उपनिरीक्षक दीप्ति तोमर, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव एवं पुलिस लाइन एवं थानों के बल ने हिस्सा लिया। 

No comments: