---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 1, 2019

माधौ महाराज सर्वहितैषी शासक थे : बैजनाथ सिंह

माधौ महाराज की जयंती सादगी और उत्साह से मनाई गई, पुष्पांजलि अर्पित कर नागरिकों ने किया नमन 
शिवपुरी-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कै.माधौ महाराज प्रथम एवं कै. माधवराव सिंधिया द्वितीय समिति ने एक नवम्बर को प्रात: 9 बजे सिंधिया वंशज विशाल छत्री के दरबारे हॉल में कै.माधौ महाराज प्रथम की जयंती बड़े धूमधाम और उत्साह पूर्वक मनाई गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने अपने उदबोधन में माधौ महाराज प्रथम को एक लोकप्रिय, जनहितैषी, कर्मठ,शासक बताया। उन्होंने कहा कि 100 वर्ष पहले जो शिवपुरी शह
र गांव के रूप में था और इसकी जनसंख्या 20-25 हजार बमुश्किल थी। किन्तु शिवपुरी को उस समय की जनमास कि समस्याओं पर गौर करने के बाद संपूर्ण गांव शहर वनाने की मन में ठानी और आज उसी सोच का परिणाम हैं कि शिवपुरी को पूर्ण जिले का दर्जा मिलने के साथ विकसित शहरों में आता हैं। इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने माधौ महाराज को याद करते हुए कहा कि माधौ महाराज प्रथम ने शिवपुरी की नीव रखकर हमें उपकृत किया और उस समय छोटी रेल लाईन देकर बड़े शहरों से जोडऩे का कार्य किया जिसका परिणाम हैं कि आज शिवपुरी जिला आज उन्नी के शिखर पर खड़ा हैं। पूर्व विधायक गणेश गौतम ने माधौ महाराज प्रथम के बारे में बताया कि शहर में उस पानी और सीवर लाईन की अधोसंरचना बिछाकर शहर को विकसित किया था। महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ऊषा भार्गव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माधौ महाराज प्रथम हमेशा जनहितैषी कार्यों के लिए कटिबद्ध थे। इस अवसर पर शहर अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए जिनमें व्यापारी संघ की ओर से प्रमोद गर्ग, समिति संयोजक रामकृष्ण मित्तल, कर्मचारी संघ के नेता अशोक सक्सेना, रामकुमार सिंह यादव, अनिल गोयल, कपिल भार्गव, गोविन्द गर्ग, राजकुमार शर्मा, कृष्ण कुमार झा, कमल कुमार ओझा, सुरेश शर्मा, आफताब पठान, ललित जैन, सीताराम जाटव, शिवनारायण, जगदीश राठौर, मानक, महेन्द्र, चिराग गर्ग, अनिल उत्साही, मुस्ताक खां, एनके शर्मा, डॉ. नवनीत गुप्ता, मोहन मधुर गुप्ता, शैलेन्द्र टेडिया, विनयचंद झा, राहुल गर्ग, नीलेश जैन, राकेश, अर्चना चतुर्वेदी, सिद्धांर्थ लढ़ा,  महेश श्रीवास्तव, प्रदीप सोनी, अनिल शर्मा शर्मा पुजारी, श्यामसुन्दर राठौर, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर आदि लोग ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके पूर्व समिति ने माधौ महाराज प्रथम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें तिलक लगाकर नमन किया। तत्पश्चात समिति के उपाध्यक्ष मोहन मधुर गुप्ता ने कुशल संचालन किया वहीं महासचिव गोविन्द गर्ग ने सभी उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया। 

No comments: