---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, November 26, 2019

संविधान दिवस पर वॉक रैली एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित, सीईओ एच.पी. वर्मा ने दिलाई शपथ

शिवपुरी- जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. शासन के तत्वाधान में आज 26 नवम्बर को 70वीं संविधान दिवस के अवसर पर जागरूकता वॉक रैली का आयोजन श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला खेल परिसर षिवपुरी से सायं 4.00 से प्रांरभ की गई। रैली श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी से प्रारंभ होकर, बडाबाजार, गुरूद्वारा चौक, राजेष्वरी रोड होते हुए पोलोग्राउण्उ पहुंची। जिसमें 3 सैकड़ा से अधिक बालक/बालिका खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। 
पोलोग्राउण्ड पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एच.पी. वर्मा जी द्वारा जागरूकता वॉक रैली में भाग ले रहे समस्त बालक/बालिका खिलाडिय़ों को संविधान दिवस पर शपथ दिलवाई। इस अवसर पर संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के धौलपुरी, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, बसंत शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र से राजेन्द्र विजयवर्गीय, एन.एस.एस. एन.सी.सी. के प्रभारी अधिकारी खेल विभाग के प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी, श्रीमती गीता लखेरा, श्रीमती सपना शर्मा, प्रकाश शर्मा, कमल सिंह बाथम ग्रामीण युवक समन्वयक एवं समस्त कर्मचारी, पुलिस विभाग एवं मुख्य चिकित्सा विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अंत में संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहां की इस प्रकार के कार्यक्रम वर्ष भर संचालित होते है। कृपया अपनी सहभागिता कर सहयोग देते रहे। 

No comments: