---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 6, 2019

सड़क पर ओवरलोड सवारी आपे से उतरवाया समान व सवारी

शिवपुरी-शुक्रवार की दोपहर जब दिनारा थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर पिछोर तिराहे से करैरा की तरफ जा रहे थे तभी हाइवे पर एक सवारी आपे वाहन ओवरलोड जा रही थी जिसमे आपे की छत पर खाद की बोरिया व आसपास सवारी लटकाए हुए थाना प्रभारी ने रोककर आपे चालक सहित बैठी सवारियों को समझा कर आपे में रखी खाद की बोरियो को हटाकर लटकी हुई सवारी को नीचे उतरवा कर आपे चालक को हिदायद दी कि आगे से अधिक सवारी बोरियो को रखें न मिले नही तो चलानी कार्यवाही की जावेगी अब सवाल यह है कि जिस प्रकार से थाना प्रभारी इस तरह से पहल कर रहे है उसी प्रकार इनके अधीनस्त कर्मचारी इस ओर क्यो ध्यान नही देते ये आपे चालक चेंकिग पोइंट व चौकी के सामने से बे रोक टोक आसानी से निकलते है इससे पूर्व में भी थाना प्रभारी दुवारा आपे चालको को हिदायद दी जा चुकी लेकिन आपे चालक अपनी मनमर्जी के आगे किसी की नही सुनते वही सूत्रों के अनुसार आपे चालक इन ओवरलोड चलाने के फेर में हर महीने पुलिस को सुविधा शुल्क देते है।

No comments: