---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 6, 2019

भाजपा के नए जिलाध्यक्ष बने राजू बाथम, लगा बधाईयों का तांता

शिवपुरी-पूर्व राज्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टीए संगठन और सामाजिक क्षेत्र के हर वर्ग में लोकप्रियनेता के रूप में जाने वाले राजू बाथम को भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन के सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए नए शिवपुरी जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है। बता दें इसके पूर्व भी राजू बाथम ने अनेक जिम्मेवारियों के निर्वहन में प्रतिबद्धता साबित की है और उनकी इसी दक्षता के चलते उन्हें शिवपुरी जिले में एकात्म यात्रा जिला प्रभारी, लाभार्थी परिवार सम्पर्क अभियान में संभागीय सहप्रभारी, कोलारस उपचुनाव में प्रभारी, लोकसभा चुनाव में विधानसभा शिवपुरी प्रभारी, हाल में संगठन चुनाव में जिला सदस्यता अभियान में निर्वाचन प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए जिस पर वह सफल रहे और उन्हें इसी सफलता का परिणाम भावी जिलाध्यक्ष के रूप में मिला। इस मनोनयन पर राजू बाथम ने मिल रही बधाईयों के प्रति आभार जताया और विश्वास दिलाया कि भाजपा पार्टी संगठन के प्रति वह पूर्ण ईमानदारी के साथ अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देंगें। राजू बाथम ने ही पार्टी में रहकर जिला स्तर पर संन्गठन को सशक्त किया जिसके परिणामस्वरूप उनकी पहचान आज सन्गठन में कर्मठ,  लग्नशील, मिलनसार कार्यकर्ता के रूप में होती है।शिवपुरी में भाजपा पार्टी में अपने निष्ठापूर्ण कार्यों से कार्यकर्ताओं में जिलेस्तर पर सहज रूपसे पहचाने जाते हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष पद पर राजू बाथम को नियुक्त होने पर पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाईयां दी है। 
भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर राजू बाथम का कोलारस विधायक ने शॉल-श्रीफल भेंट कर किया सम्मान
भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिलाध्यक्ष बनने पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजू बाथम पूर्व राज्य मंत्री का कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने सपत्निक श्रीमती विभा रधुवंशी के साथ अपने निवास पर माला पहनाकर मिठाई खिलाई इसके साथ ही शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अन्य भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

No comments: