---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 1, 2019

शिवपुरी की बेटी ने जकार्ता में पहना मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का ताज

श्रीमती निशी अमूल्य कुमार सिन्हा की बेटी आकांक्षा ने जकार्ता में फहराया परचम  
शिवपुरी। शिव की नगरी शिवपुरी से कई प्रतिभायें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी हैं। शिवपुरी की एक और बेटी श्रीमती आंकांक्षा सिन्हा जो कि शिवपुरी की वन विहार कॉलोनी में निवासरत श्रीमती निशी अमूल्य कुमार सिन्हा की सुपुत्री हैं। शिवपुरी में पली बडी आकांक्षा सिन्हा का बिवाह हुआ और वे अपने पति के साथ इंडोनेशिया रहने पहुंच गईं। लेकिन उनके रग रग में भरी भारतीयता के चलते उन्हेांने भारत के कार्यक्रमों में लगातार भागीदारी बनाये रखी। इसी क्रम में इण्डियन फेशन फेस्टा द्वारा 18 नवम्बर को होटल मेरियन पार्क जकार्ता में आयोजित मिस एण्ड मिसेज इण्डिया इंटरनेशनल 2019 कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन को निर्णायकों व दर्शकों द्वारा सराहा गया जिसके परिणाम स्वरूप शिवपुरी की बेटी श्रीमती आंकांक्षा को विजेता का ताज पहनाया गया और वे मिसेज इंडिया इंटरनेशनल के रूप में जानी जाने लगीं। एक और उपलब्धि के क्रम में श्रीमती आकांक्षा ने हाल ही में 24 नवम्बर को कोलालम्पुर मलेशिया में आयोजित एक इवेन्ट के दौरान जूरी फोर मिसेज फेवोलोज मलेशिया में विजेता होकर भारत का नाम रोशन किया। श्रीमती आकांक्षा की इस गौरवशाली उपलब्धि पर जहां उनके माता पिता श्रीमती निशी अमूल्य सिन्हा ने गर्व महसूस करते हुये बेटी को आशीर्वाद व शुभकामनायें दीं हैं वहीं आकांक्षा के प्रशंसकों, रिश्तेदारों, मित्रगणों के अलावा शिवपुरी के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकेंा, समाज सेवियों, पत्रकारगणों आदि ने बधाई व शुभकामनायें दी हैं। 

No comments: