---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 12, 2020

अपना घर आश्रम के 300 आवासीय क्षमता के पुरूष सदन का भूमिपूजन आज

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण, महाकाल मंदिर के पुजारी रामेश्वरदयाल करेंगें भूमिपूजन

शिवपुरी-उज्जैन के प्रसिद्ध भगवान महाकाल मंदिर के पुजारी परम श्रद्धेय रामेश्वर दयाल शास्त्री का प्रथम नगरागमन भगवान शिव की नगरी शिवपुरी में आगामी 13 मार्च को होने जा रहा है वे यहां शिवपुरी में संचालित अपना घर आश्रम के लिए दान में मिली भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगें जो कि शहर से 13 किमी दूर स्थित ग्राम बांसखेड़ी, शारदा सॉल्वेन्ट के पास, एबी रोड़ शिवपुरी पर स्थित है यहां दान में मिली भूमि जिस पर 300 आवासीय क्षमता के पुरूष प्रभु सदन का निर्माण किया जाना है जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम है जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजाबाबू सिंह मुख्य अतिथि होंगें जबकि अध्यक्षता कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी करेंगें साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिद्वयों में नगर पंचायत कोलारस के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, गरिमामयी उपस्थिति में अपना घर आश्रम के संस्थापक बी.एम.भारद्वाज, चन्द्रशेखर गुप्ता, डॉ.सुलेमान खान एवं शैलेन्द्र त्यागी भी मौजूद रहेंगें। इस गरिमामयी कार्यक्रम में आम समस्त मीडिया बन्धु भी सादर आमंत्रित है। यह आमंत्रण और अपना घर आश्रम के भूपिूजन के बारे में प्रेसवार्ता के माध्यम से दी अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेशचन्द्र अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रमुख राजेन्द्र गुप्ता ने जिन्होंने मीडिया बन्ध्ुाओं सहित आमजन से इस भव्य भूमिपूजन समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है। अपना घर आश्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रसार प्रसार प्रमुख राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वह प्रभु जो गरीब, निर्धन और बेसुध होकर कहीं भी पड़े रहते है ऐसे में उन सभी प्रभुजनों की सेवा के लिए शिवपुरी में जो अपना घर आश्रम संचालित है वहां उन्हें रखकर स्वस्थ करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाता है लेकिन धीरे-धीरे आश्रम में प्रभुजनों कीसंख्या में वृद्धि हुई जिससे यहां अब अपना घर आश्रम को दानवीर दाताओं के द्वारा शारदा सॉल्वेन्ट के समीप भूमि दान की गई है जिसमें अपना घर आश्रम का विशालकाल 300 क्षमता वाला प्रभु सदन का निर्माण दान-दाताओं के माध्यम से ही पूर्ण कराया जाएगा। इसे लेकर आगामी 13 मार्च को प्रात: 11 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें समस्त आमजन व प्रेस के बन्धुजन सादर आमंत्रित है। इस अवसर पर प्रेसवार्ता के दौरान अपना घर आश्रम के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण सचिव शीतलचन्द्र जैन, वित्त सचिव गोविन्दप्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र गोयल, उपा.कैलाशनारायण दुबे, गोपालकृष्ण बंसल, सह सचिव भगवान लाल सिंघल, कार्य.सदस्य रामभरोसी लाल अग्रवल, विमल कुमार जैन व नरेन्द्र कुमार गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

No comments: