---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 12, 2020

ग्वाल समाज का होली मिलन समारोह आयोजित

शिवपुरी- रंगों के पर्व होली के अवसर पर गत दिवस ग्वाल समाज शिवपुरी की लुधावली, घोसीपुरा, ठकुरपुरा छावनी का होली मिलन समारोह तीनों छावनियों में पृथक-पृथक आयोजित किया गया। अभा ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि प्रतिवर्ष समाज में होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में गत दिवस समाज की तीनों छावनियों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज बन्धुओं ने एक ओर जहां शोक संतृप्त परिवार के बीच पहुंचकर उन्हें गुलाल रंग डालते हुए ढांढस बंधाया और समाज की मुख्य धारा में लेकर आए तो वहीं सामाजिक रूप से एकत्रित होकर समाज की धर्मशाला पर सभी ने फाग गायन व गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। लुधावली में ग्वाल समाज के समाजसेव फौजी फूलचन्द्र थम्मार परिवार द्वारा अपने निवास पर ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लुधावली समाज के आधा सैकड़ा से अधिक वरिष्ठजन, युवा व बच्चों ने भाग लिया और सभी ने मिलकर होली मनाई। इसके अलावा होली मिलन समारोह में ठण्डाई, शरबत एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था आयोजित छावनी द्वारा की गई जिसमें समाज के बन्धुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही इस होली मिलन समारोह में दूर-दराज की छावनियों से भी ग्वाल बन्धुजन पधारे जिसमें झांसी, बीना, ललितपुर, सागर, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, ईसागढ़, आरोन, बीनागंज जैसे दूर-दराज इलाकों से भी समाज बन्धु आए जिन्हें गले लगाते हुए गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी गई। कार्यक्रम के अंत में फाग गायन के साथ महिलाओं के गीत-संगीत भी आयोजित हुए।

No comments: