---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, March 14, 2020

कोरोना वायरस से ज्यादा पेनिक होने की जरुरत नही है खुद सुरक्षित रहे और दुसरों को रखें सुरक्षित:डा अमित गुप्ता प्रधान

स्वय सेवी संस्था ने कोरोना वायरस से बचाव व निदान विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया

शिवपुरी-पूरे विष्व मे अपने पैर पसार रखे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं खौफ को देखते हुये स्वये सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन एवं प्रधान कार्डियक एवं डेन्टल केयर शिवपुरी के सयुक्त तत्तवाधान में न्यूब्लॉक स्थित आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र शिवपुरी में कोरोना वायरस से बचाव एव निदान के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। अधिक जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि जैसा कि  कोरोना वायरस का खौफ  एवं डर पूरे विश्व में बना हुआ हैं आज हर कोई इसी की चर्चा में व्यस्त हैं और केरोना से भयभीत हैं इसी लिए हमने आपके यहा आधा सैकड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आज इसके बारे मे जागरुक करने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पोषण सलाहकार डा.बी.एल.पाण्डेय ने कहा कि समुदाय में गंभीर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की आवष्यकता हैं सवसे पहले आपको इसके सक्रंमण से बचने के लिए भीड़ से बचेए दुसरे से हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें किसी भी सामाजिक सम्मेलन या भोजन मे सम्मिलत होने से बचना चाहिया जहां तक को अगर किसी को अत्यधिक सर्दी जुकाम या खांसी व बार बार छींके आना जैसे लक्षण दिखाई दें तो ऐसे व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाये एवं सबसे बड़ी बात अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विटामिन ए एवं गाजर पपीता एवं साग भाजी का अधिक से अधिक प्रयोग करें एवं रोग से बचें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रधान कार्डियक एवं डेन्टल केयर के संचालक डा. अमित गुप्ता ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुये बताया कि सववे पहले तो कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा पेनिक होने की जरुरत नही हैं क्योकि भारत ने जब चीन में इस रोग सकं्रमण फेला तब से ही बहुत अच्दी तैयारी शुरु कर दी थी जिसका परिणाम यह हुआ कि यह रोग विष्व के काफी देषों में बहुत तेजी से फेला लेकिन भारत को उतना अधिका प्रभावित नही कर पाया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा, प्रमोद गोयल, श्रीमती कमलेश शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को  संबोधित किया। कार्यक्रम में आधा सैकड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, संस्था के कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षण केन्द्र की माया मिश्रा व कमलेश शर्मा कार्यक्रम में सम्मिलत हुयी।

No comments: