---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, March 7, 2020

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस द्वारा ली जा रही है शांति समिति की बैठक

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं निर्बाध्य रूप से मनाने के संबंध में शांति एवं सोहाद्र्य बनाये रखने के लिए शिवपुरी जिले के प्रत्येक पुलिस अनुभाग के अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो द्वारा शांति समिति की बैठक ली जा रहीं हैं ताकि जिले में आगामी होली और रंगपंचमी का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जा सके।
अलग-अलग थाना परिसरों में आयेाजित हुई शांति समिति की बैठकहोली के त्यौहार को मद्देनजर थाना नरवर में डीएसपी प्रियंका पांडे द्वारा, थाना करैरा परिसर में एसडीएम करैरा मनोज गरवाल व एसडीओपी करैरा जी डी शर्मा, तहसीलदार करैरा, सीएमओ करैरा एवं थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक राकेश शर्मा द्वारा तथा थाना अमोला में थाना प्रभारी अमोला उपनिरीक्षक  अमित चतुर्वेदी, थाना बैराड़ में नायब तहसीलदार रामनिवास धाकड़ बैराड़ एवं थाना प्रभारी बैराढ़ उप निरीक्षक उमेश उपाध्याय द्वारा वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों की शांति समिति की बैठक ली गई, जिसमें शांति समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आगामी त्यैहारों होलिका दहन, होली एवं रंगपंचमी को मद्देनजर रखते हुए तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में शांति एवं सौहार्द तथा होली का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाने की अपील की एवं वैमनश्यता फैलाने वाले लोगों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु बताया गया। मीटिंग में उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों को समझाइस दी कि होलिका दहन समय पर करें एवं बीच रोड़ पर होलिका दहन ना करें। साथ ही साथ रात्रि 10 बजे के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीजे ना बजाने हेतु निर्देशित किया गया, अगर किसी व्यक्ति द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।  

No comments: