---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, March 7, 2020

अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्वस्थ भारत परियोजना के तहत कुपोषण से संघर्ष में महिलाओं द्वारा संबाद

समुदाय में बेहतर काम करने वाली सुपोषण सखी को  उपहार देकर सम्मानित किया
शिवपुरी-अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे स्वये सेवी संस्था शक्तिषाली महिला संगठन समिति षिवपुरी के द्वारा महिला बाल विकास विभाग एवं ब्रिटानिया न्यूट्रीषन फाउण्डेशन के सयुंक्त तत्वाधान में बड़ौदी आंगनवाड़ी केन्द्र हरीजन वस्ती में स्वस्थ्य भारत परियोजना के तहत कुपोषण से संघर्ष में महिलाओं द्वारा संबाद कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें कि समुदाय में कुपोषण से बचाब में बेहतर काम करने  वाली सुपोषण सखियों से विस्तार से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास देवेन्द्र सुन्दिरयाल ने सर्वप्रथम मातृ शक्ति को पुष्पहार देकर उनका स्वागत किया एवं कुपोषण रुपी जंग से बाहर आने वाली ललिता एवं खुशी आदिवासी बालिकाओं की माताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बारे में अधिका जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे संस्था द्वारा बड़ौदी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर संबाद कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें कि मुख्य अतिथि देवेन्द सुन्दिरयाल ने स्वस्थ्य भारत परियोजना एवं सुपोषण सखियों से विस्तार से चर्चा कि उनके द्वारा समाज में किये जा रहे कार्यक्रम को सुना एवं सुपोषण सखी से पूछा कि आप सुपोषण सखी क्यो बनी इस पर सुपोषण सखी रामकली आदिवासी ने बताया कि हमारे समुदाय में बरावर आय वाले एवं हमारे बीच रहने वाले कुछ लोगों के बच्चे कुपोषित रहते है जबकि हमारे बच्चे स्वस्थ है क्योकि वह अच्छे व्यवहार नही अपनाती जो कि हम अपना रही हैं इसीलिए हमको उसी समुदाय से चिन्हित कर सुपोषण सखी बनाया गया है जिसमें कि हम समुदाय में जन चेतना लेकर आ रहे हैं और हम इन बच्चों को नियमित आंगनवाड़ी केन्द्र भेजना, बच्चो का वजन हर महिने कराना एवं समय पर पूरे टीकाकरण करवाना में अंागनवाड़ी व आषा का सहयोग करती है इसके लिए हमको बहुत खुषी मिलती हैं। कार्यक्रम में एक जागरुक महिलाऐ ए किषोरी बालिकाऐं ए कर्मठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी एवं पिंकी के साथ साथ स्वयं सेवी संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: