---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, March 14, 2020

म.प्र.अग्रवाल महिला महासभा का होली मिलन समारोह आयोजित

शिवपुरी-सामाजिक परिवेश के साथ-साथ सामाजिक संगठन की निर्वहनता को ध्यान में रखते हुए सेवाभावी संस्था म.प्र. अग्रवाल महिला महासभा द्वारा गत दिवस स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पी.डी.सिंघल सहित अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने महिलाओं को होली की शुभकामनाऐं देकर इस तरह के आयोजन सामाजिक संगठन में महत्वता रखते है का संदेश प्रदान किया। इस अवसर पर अतिथिद्वयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात मप्र अग्रवाल महिला महासभा द्वारा होली मिलन समारोह के रूप में अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर श्रीमती साधना गुप्ता, श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती अंजु गोयल, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती तृप्ति सिंघल, रीमती कमलेश जैन, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती संगम गुप्ता, रीममती विनिता गोयल, श्रीमती रमा गोयल, श्रीमती बेला मंगल, श्रीमती अंजू गर्ग, श्रीमती मनीषा गुप्ता, श्रीमती मनीषा मंगल, श्रीमती रंजना व श्रीमती अंजना अग्रवाल विशेष रूप से इस होली मिलन समारोह में शामिल हुई जिन्होंने मिलकर संगठन मजबूती पर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम में दी गई जिस पर तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंगपंचमी व होली की शुभकामनाऐं भी दी।

No comments: