घरों से बिना काम के निकले लोगों के वाहनों की निकाली हवा, लगाए डण्डे
शिवपुरी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन की शुरूआज आज से नगर में होगी, क्योंकि अभी तक जिला प्रशासन शिवपुरी द्वारा कफ्र्यू लगाया गया था बाबजूद इसके कई लोग जब नहीं माने और वह घरों से बाहर निकले इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते हुए चारों तरफ शहर के प्रमुख चौराहों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और जिले की सीमा रेखा को भी सील कर दिया ताकि लोग इधर के उधर और उधर के इधर ना आ सके। इसके बाबजूद भी कई लोग जो घरों से बाहर निकले वह पुलिस के हत्थे चढ़े और घरों से बिना काम के निकले लोगों के वाहनों की हवा निकाली व कई लोगों पर डण्डे का प्रहार भी किया गया। इस लेकर पुलिस सुबह से ही चौराहों पर बाईकों से घूमने वाले लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थी और कई लोगों के वाहनों की हवा निकालने के साथ-साथ चालानी कार्यवाही भी की गई।
यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादवे निकले भ्रमण पर, मिले कई वाहन
इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव भी नगर में भ्रमण पर निकले और उन्हें माधवचौक चौराहे पर ही कई लोग पैदल व वाहनों से घूमते हुए मिले। जिन्हें रोककर उन्होंने घूमने का कारण पूछा तो बहुत से लोगों ने राशन लाने की बात कही तो किसी ने बेबजह ही शहर के हालात देखेन की बात कही। जिन पर पुलिस ने लाठियां भंजी और उन्हें वहां से खदेड़ा। इस दौरान कई लोग बाईकों पर भी घूमते हुए मिले जिन्हें रोककर उनके वाहनों की हवा निकालकर चालानी कार्यवाही की गई और समझाईश दी कि आगे से वह इस तरह निकले तो धारा 144 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
इनका कहना है-
कफ्र्यू तो समाप्त हो गया है लेकिन अब 14 अप्रैल तक जिला पूरी तरह से लॉकडाउन में रहेगा और इसमें कोई भी ढील नहीं बरती जाएगी। इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी और लोग घरों से बाहर भी नहीं निकलेंगे, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खोली जाएगी, जिनका समय पूर्व में निर्धारित किया जा चुका है।
श्रीमती अनुग्रह पी.
कलेक्टर , शिवपुरी
शिवपुरी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन की शुरूआज आज से नगर में होगी, क्योंकि अभी तक जिला प्रशासन शिवपुरी द्वारा कफ्र्यू लगाया गया था बाबजूद इसके कई लोग जब नहीं माने और वह घरों से बाहर निकले इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते हुए चारों तरफ शहर के प्रमुख चौराहों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और जिले की सीमा रेखा को भी सील कर दिया ताकि लोग इधर के उधर और उधर के इधर ना आ सके। इसके बाबजूद भी कई लोग जो घरों से बाहर निकले वह पुलिस के हत्थे चढ़े और घरों से बिना काम के निकले लोगों के वाहनों की हवा निकाली व कई लोगों पर डण्डे का प्रहार भी किया गया। इस लेकर पुलिस सुबह से ही चौराहों पर बाईकों से घूमने वाले लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थी और कई लोगों के वाहनों की हवा निकालने के साथ-साथ चालानी कार्यवाही भी की गई।
यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादवे निकले भ्रमण पर, मिले कई वाहन
इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव भी नगर में भ्रमण पर निकले और उन्हें माधवचौक चौराहे पर ही कई लोग पैदल व वाहनों से घूमते हुए मिले। जिन्हें रोककर उन्होंने घूमने का कारण पूछा तो बहुत से लोगों ने राशन लाने की बात कही तो किसी ने बेबजह ही शहर के हालात देखेन की बात कही। जिन पर पुलिस ने लाठियां भंजी और उन्हें वहां से खदेड़ा। इस दौरान कई लोग बाईकों पर भी घूमते हुए मिले जिन्हें रोककर उनके वाहनों की हवा निकालकर चालानी कार्यवाही की गई और समझाईश दी कि आगे से वह इस तरह निकले तो धारा 144 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
इनका कहना है-
कफ्र्यू तो समाप्त हो गया है लेकिन अब 14 अप्रैल तक जिला पूरी तरह से लॉकडाउन में रहेगा और इसमें कोई भी ढील नहीं बरती जाएगी। इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी और लोग घरों से बाहर भी नहीं निकलेंगे, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खोली जाएगी, जिनका समय पूर्व में निर्धारित किया जा चुका है।
श्रीमती अनुग्रह पी.
कलेक्टर , शिवपुरी

No comments:
Post a Comment