Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 26, 2020

कोरोना आपदा में पेयजल समस्या से परेशान हो रहे गोविन्दनगर वासी


नपा के टैंकरों से भरे जाने वाला कुओं ही पूर्ति का एक माध्यम

शिवपुरी- नगर के वार्ड क्रं.21 में पूरी ग्रीष्मऋतु में पेयजल जैसी गंभीर समस्या को घर-घर पानी पिलाने वाला कुओं जो नगर पालिका के टैंकरों के माध्यम से भरा जाता था आज वह कुआं खाली है और कुऐं के खाली होने से गोविन्दनगर वासी पेयजल समस्या के कारण खासे परेशान हो रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड का यह कुओं पूरी गर्मी का माह बिना किसी पेयजल समस्या के निकाल देता है लेकिन इसमें नपा के माध्यम से टैंकरों से पानी डलवाकर घर-घर पेयजल की व्यवस्था है लेकिन इन दिनों कोरोना आपदा के कारण जहां सभी लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है तो वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के पार्षदों द्वारा टैंकर परिवहन की व्यवस्था भी शुरू नहीं हो सकी है जिससे गोविन्द नगर में इन दिनों पेयजल के कारण हालात विकराल हो गए है। लोगों ने बताया है कि बार्ड 21 गोबिन्द नगर झांसी रोड रेंज ऑफिस के सामने पानी को लेकर गम्भीर समस्या उत्पपन हो गई है यहां पानी सप्लाई का मात्र एक स्रोत कइयों साल पुराना एक कुआ है जिससे पानी की सप्लाई होती है जो 12 महीने कॉलोनी बसियो का एक मात्र साधन हैं किन्तु ग्रीष्म ऋ तु आते ही इस मे पानी कम होने लगता हैं पर नगरपालिका द्वारा इस मे 14 लीटर के टेंकरो द्वारा पानी भरा जाता है जिससे घरों में पेयजल की व्यवस्था हो जाती है लेकिन इन दिनों नगरपालिका का अध्यक्ष और पार्षदों का कार्य काल समाप्त होने के कारण भले ही सरकार ने इनका कार्यकाल बढ़ा दिया हो बाबजूद इसके आज भी यहां पानी परिवहन की व्यवस्था नही हो पा रही है नगरपालिका सीएमओ को कई बार फोन लगाने के बाद भी समस्या कोई समाधान नही हो पाया। सीएमओ कहते हैं नपाध्यक्ष के नजदीकि श्रीलाल कुशवाह से बोले, मेरे से बात करे जब श्रीलाल कुशवाह से बात हुई तो उसने बताया कि मैं सीएमओ साहब को फोन लगा रहा हॅू पर फोन बंद जा रहा है श्रीलाल का कहना है मेरे पास दो टेकर जो 10 से 12 चक्कर पीएसक्यू लाईन सम्पवैल में जा रहे हैं और 2 चक्कर चन्दू बाले बार्ड में कुँए में जा रहे हैं अगर साहब इन मे कम कर दे तो मैं 21 नम्बर के कुँए में भजबा दूंगा। गोविन्दनरगर वासियों ने अपनी इस समस्या के निदान के लिए नपा सीएमओ से समुचित व्यवस्था बनाने की मांग की है ताकि लोगों को पीने के पानी उपलब्ध हो सके।

No comments:

Post a Comment