---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 13, 2020

मजदूरी से भरी पिकअप पलटी, 28 मजदूर घायल, 5 की हालत गंभीर

शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र के नया बलारी माता मंदिर के पास बुधवार सुबह मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई। इस घटना में पिकअप में सवार 28 मजदूर घायल हो गए। जिनमें से 5 मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सभी मजदूर मुंबई के कांंदावली क्षेत्र से पलायन कर यूपी के सराबस्ती जिले के नरसिंहगंज जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 47 वाय 2838 में 28 मजदूर सवार होकर बीते दिनों मुंबई से यूपी जाने के लिए निकले थे। बुधवार सुबह करीब 11 बजे जब यह पिकअप नया बलारी मंदिर के आगे पहुंचा तभी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। पिकअप के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। जिसे देखकर आस-पास के लोग वहां एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर सुरवाया थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया अपने दलबल के साथ वहां पहुंचे। जिन्होंने घायलों को वाहन से निकाला और निजी व थाने के वाहनों से जिला अस्पताल भेजा। जिनमें से 5 मजदूरों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जबकि 23 मजदूरों को चोटें आने के कारण उपचार किया गया है।


यह मजदूर हुए घायल

मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से पिकअप में सवार चालक अब्दुल पुत्र मो. इब्राहिम निवासी बहराईच, सहित पिकअप में बैठे मजदूर उस्मान अली पुत्र शरीफ अली निवासी नबावगंज बहराईच, पप्पू पुत्र बारिश अली निवासी ढिकोली जिला सिराबस्ती, मंजूर अली पुत्र असमत अली नबावगंज, जूबेर अली पुत्र असमत अली, सलमान पुत्र मो.हारून निवासी सिराबस्ती, अलीशेख पुत्र ताहिर अली निवासी सिराबस्ती, जाकिर अली निवासी ढिकोली, अमीन सिद्दकी निवासी नबावगंज जिला बहराईच, शकील पुत्र अब्दुल हकीम निवासी सदर, इस्लाम अली पुत्र साबिर अली निवासी नबावगंज, शहरेबाबू पुत्र साबिर अलीए रफीक पुत्र नबाजउद्दीन निवासी नबावगंज, सलमान पुत्र मो.समी निवासी नबावगंज, अयूब अली पुत्र हसमत अली निवासी सदर, कल्लन पुत्र जमालू निवासी सदर, वकील अहमद पुत्र बारिश अली निवासी सिराबस्ती, असीम पुत्र कारिस अली निवासी सदर, सुरेश पुत्र रामलाल निवासी बहराईच, ओमप्रकाश पुत्र हरीप्रसाद निवासी बहराईच, अशफाक पुत्र अमीन खान निवासी बहराईच, निशाद पुत्र अयूब अली निवासी सदर सहित अन्य मजदूर घायल हैं।

No comments: