---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 18, 2020

पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचकर एक मोटरसायकल की जप्त

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ एवं अवैध शराब रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ  लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप थाना नरवर  द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी  को अवैध शराब का परिवहन करते हुए दबोचा गया ।

थाना नरवर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरी तरफ  एक व्यक्ति अपनी मोटरसायकल से अवैध रूप से शराब का परिवहन कर कहीं लेकर जा रहा हैं सूचना पर से थाना प्रभारी नरवर डीएसपी प्रियंका पांडे द्वारा एसडीओपी करैरा जी डी शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मगरौनी उनि.पुनीत बाजपाई के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, 

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर वहां कुछ समय तक इंतजार किया,कुछ समय बाद मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति पारागढ़ इमलिया रोड तरफ से मोटरसायकल पर एक नीले रंग की कट्टी पीछे बांधकर रखे हुए आता दिखाए जिसे पुलिस टीम की मदद घेराबंदी कर रोककर चैक किया गया तो उसके कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 6000 रू एवं हीरो डीलक्स मोटरसायकल कीमत 40000 रू कुल मश्रुका 46000 रु का विधिवत जप्त कर आरोपी वल्ली पुत्र श्रीवाग सिंह कंजर उम्र 22 साल निवासी चकमियापुर डेरा ग्राम केरुआए थाना भितरवार के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरवर डीएसपी प्रियंका पांडे, चौकी प्रभारी मंगरौनी उपनिरीक्षक पुनीत बाजपेयी, आरक्षक सोनेराम, वीरेंद्र, मलखान गुर्जरए गौरव और भारत बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments: