Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 9, 2020

संस्था द्वारा घरों में काम करने वाली जरुरतमंद महिलाओं को सूखा राशन वितरित किया

शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी की आपदा प्रबंधन सूखा राशन राहत टीम  शुक्रवार एवं शनिवार को घरों में वर्तन धोने एवं कपड़े धोने का काम करने वाली करीब एक दर्जन जरुरत मंद महिलाओं को उनके घरों पर जाकर संस्था के वालेटिण्यर ने सूखा राशन वितरित किया। संस्था के संयोजक रवि गोयल ने बताया कि शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वन्दना भार्गव द्वारा संस्था को सूचित किया गया कि उनके आस पास रहने वाली गरीब जरुरतमंद महिलाऐ जिनको की न तो नगर पालिका द्वारा कुछ मिलता है और न इनके पति हैं ऐसी जरुरममंद महिलाओं को सूखा राशन प्रदान किया। 

इसके साथ संस्था के रवि गोयल ने शहर के जागरुक लोगों से अपील करते हुये कहा कि जो महिलाऐं साल भर आपके घर वर्तन एवं कपड़े एवं साफ  सफाई का काम करती हैं, लॉक डाउन में एक तो उन महिलाओं से कोई काम नही कराया जा रहा हैं दुसरा उनको इस दौरान का कोई पगार मालिक द्वारा नही दी जा रही हैं ऐसी ही एक जरुरतमंद महिला वर्षा वाथम (परिवर्तित नाम) ने कहा कि जैसे ही लॉक डाउन हुआ तो वह जहां काम करने जाती थी वर्तन धोने के उनके मालिक ने साफ कहा कि आप कल से वर्तन धोने मत आना उसके बाद जब एक माह बाद में पगार लेने गई तो मालिक ने साफ मना करके भगाा दिया कि तुमने कोई काम ही नही किया तो पगार किस बात की जबकि मेरे यहा खाने को एक दाना भी नही था क्योकि मेरे पति का देहांन हो चुका है और परिवार में तीन बच्चें है तब स्वंय सेवी संस्था के द्वारा तत्काल ऐसी महिलाओं को 15 दिन का सूखा राशन आंगनवा?ी कार्यकर्ता श्रीमती बन्दना भार्गव के द्वारा बहनजी के घर पहंचाया गया।  

No comments:

Post a Comment