Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 24, 2020

लॉकडाउन के बीच आज प्रेम-सौहार्द्र के साथ मनाई जाएगी ईद


घरों पर रहकर ही मुस्लिम समाज मनाएगा ईद  

शिवपुरी- इतिहास में पहली बार कोरोना काल सदैव स्मरणी रहेगा क्योंकि इसी कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मुस्लिम भाई पहली बार दरगाह ना पहुंचते हुए अपने घरों पर ही ईद का त्यौहार प्रेम व सौहार्द्र के साथ मनाऐंगें। ईद का त्यौहार आज घर-घर मनाया जाएगा, एक ओर जहां मुस्लिम परिवारों में इस पर्व को लेकर उत्साह और उल्लास देखने को मिलता था वह आज दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा, क्योंकि वर्तमान परिवेश में कोरोना काल के समय लॉकडाउन का नियम लागू है और धारा 144 के तहत भी किसी भी तरह से लोगों के इकठ्ठा पर पाबंदी है। ऐसे में जहां ईद के त्यौहार को लेकर मुस्लिम समाज बन्धु सुबह से ही अल्लाह के सजदे में सिर झुकाने के लिए पहुंच जाते थे वहां आज इस कोरोना काल में किसी भी तरह से मुस्जिदों पर पाबंदी लगाई हुई है केवल 5 लोग ही मस्जिद में नमाज पढ़ सकते है वह मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेसिंग के पालन के साथ इसके अलावा अन्य शेष मुस्लिम बन्धु यह ईद का त्यौहार अपने घरों पर ही मना सकेंगें। हालांकि ईद को लेकर गले मिलने पर भी पाबंदी है और हाथ से अभिवादन कर एक-दूसरे को ईद की बधाई देने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए है। ऐसे में इस बार ईद का त्यौहार जहां पूरे समय रमजान का पवित्र माह मस्जिदों में जाए बिना गुजर गया तो वहीं अब मुख्य दिन ईद के अवसर पर भी मुस्लिम समाज के लोग दरगाह पर मत्था टेकने नहीं पहुंच पाऐंगें। हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से ईद को लेकर लोगों ने एक-दूसरे को बधाईयां देना शुरू कर दी है वहीं आज सोमवार 25 मई का मनाए जाने वाला ईद का पर्व भी प्रेम और सौहार्द्र के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर मुस्लिम समाज के घर-घर में खुशी का माहौल है।

No comments:

Post a Comment