सम्मानों का रिकॉर्ड बना रहे जेलर को मिला 342वां अवार्ड
शिवपुरी-अपने मानव सेवा और देशभक्ति की अलख जगाकर शहीदों की स्मृति में पैदल मशाल यात्रा निकालने के अनुकरणीय कार्य से सदैव सभी लोगों को प्रभावित करने वाले शिवपुरी निवासी और वर्तमान में जिला श्योपुर के वरिष्ठ जेल अधीक्षक व्ही.एस. मौर्य की सेवाऐं सदैव प्रशंसनीय और प्रशस्ति पत्र योग्य रही है यही कारण है कि एक बार फिर से उन्होंने प्राप्त होने वाले सम्मानों में एक और पंक्ति लाकर खड़ी दी है
जिसमें कोविड-19 कोरोना काल के समय जेलर श्री मौर्य के अग्रणीय कार्य को देखते हुए एक नहीं बल्कि चार-चार कोरोना फाईटर्स, कोरेाना वॉरियर्स के रूप में उन्हें विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और मीडिया संस्थानाओं के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जेलर मौर्य ने मिले इन सम्मानों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह शुरू से ही मानव सेवा और जनसेवा के कार्य में अग्रणीय रहे इसके साथ ही अपने स्व.पिता बीपीएम(बद्रीप्रसाद मौर्य) के नाम से उनकी समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट का गठन कर उन्होंने देशभक्ति की अलख लगाई और लगातार 13 वर्षों से अमर शहीदों की स्मृतियों के अवसर पर पैदल मशाल यात्रा नगर से निकाली
जिसमें झांसी, मुरैना, ग्वालियर, हातौद, तात्याटोपे स्मारक आदि स्थानों पर जेलर मौर्य के इन देशीाक्ति और मानव सेवा के कार्येां को मंच से सराहा गया और इस सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यही मानव सेवा एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक महामारी कोरोना आपदा में भी जेलर मौर्य के कार्य अग्रणीय रहे और उन्होंने अपनी संस्था के बैनर तले मास्क एवं सेनिटाईज का वितरण किया साथ ही जेल में रहते हुए कैदियों को शिक्षित किया और जेल में भी कोरोना बचाव को लेकर सेनिटाईज जेल प्रबंधन की व्यवस्था की।
जेलर मौर्य के इन्हीं कार्यों को देखते हुए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और मीडिया संस्थानों के द्वारा उन्हें कोरोना आपदा काल में 4-4 प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्य के रूप में उनकी सहयोगी धर्मपत्नि श्रीमती मार्या मौर्य को भी यही पुरूस्कार प्रदाय किए क्योंकि उन्होंने भी जिला मुख्यालय शिवपुरी में कोरोना काल के समय पूरे समय मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निभाया और इसी तरह वह कोरोना फाइटर्स कहलाई जिसके लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया। जेलर मौर्य को मिले इस सम्मान पर उन्हें ईष्टमित्रों, शुभचिंतकों व नगरवासियों ने बधाईयां दी है।
No comments:
Post a Comment