---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, June 2, 2020

माउथ फ्रेशनर्स का काम कर रही मुनीमजी पुडिय़ा, निर्माता कंपनी ने सुधारी अपनी त्रुटि


शिवपुरी-शहर में इन दिनों लोकल को बोकल बनाने का अभियान शुरू हो गया है जिसमें लोकल के रूप में संचालित एक माउथफ्रेशनर मुनीमजी पुडिय़ा इन दिनों उन गुटखा पाउच खानों के लिए वरदान के समान है जो सबसे अधिक गुटखा पाउच खाते है और वह सार्वजनिक स्थान पर जब थूकते है तो उन्हें शर्मिंदा होकर जुर्माने की सजा का भी सामना करना पड़ता है। 

ऐसे में जुर्माने से बचते और गुटखा पाउच से दूरी बनाने के माध्यम के रूप में मुनीमजी पुडिय़ा काफी कारगर साबित हो रही है। यहां देखने में आया है कि इस पुडिय़ा केा अधिकांश सेवन करने वाले लोगों ने गुटखा पाउच को तो जैसे त्याग ही दिया है। हालांकि इस संबंध में अभी दो दिन पूर्व एक खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें मैनुफैक्चरिंग की तिथि और बैच नंबर अंकित नहीं थे वह कंपनी द्वारा बताया गया कि त्रुटिवश हो गया अब इसमें सुधार करते हुए मुनीमजी पुडिय़ा के अधिकृत प्रबंधकों द्वारा अपनी गलती में सुधार करते हुए बैच नंबर और उसकी पैकिंग तिथि का भी उल्लेख किया जाने लगा है। ऐसे में आमजन के लिए अब माउथ फ्रेशनर के रूप में मुनीमजी पुडिय़ा असरकारक साबित हो रही है।

3 comments:

Unknown said...

मुनीमजी की पुड़िया में बैच नंबर और पैकेज ऑन डेट क्यों नहीं डाली जा रही इसे जवाब चाहिए

Unknown said...

इसका जवाब यदि कंपनी नहीं देती है कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा

Unknown said...

मुनीमजी में क्या क्या सामग्री है कृपया प्रकाश डालें