---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 19, 2020

गंगाजल प्रेक्षण कार्यक्रम को लेकर राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से मिला प्रतिनिधि मण्डल

चंबल संभाग प्रभारी राधिका मोहन स्वामी सहित अन्य संतों ने की मुलाकात

शिवपुरी- आगामी समय में मप्र की वह 24 विधानसभाऐं जहां के विधायकों ने अपनी विधानसभा के मतदाताओं के साथ गद्दारी की ऐसे विधानसभाओं को शुद्ध करने के लिए मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशन में गंगाजल प्रेक्षण कर शुद्ध किए जाने का अभियान शुरू किया गया है। 

इसे लेकर गंगाजल प्रेक्षण कार्यक्रम के चंबल संभाग प्रभारी राधिक मोहन स्वामी अपने अन्य संत साथियों संत श्री अनन्या नंदा स्वामी जी, पंडित श्रवण कुमार शास्त्री जी, सौरभ शर्मा ग्वालियर के साथ मप्र शासन के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह से मिलने भोपाल पहुंचे और इस प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात करते हुए राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सभी उप चुनाव वाली सीटों पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए गंगाजल प्रेक्षण के माध्यम से उन्हें जागृत करने का आह्वान किया 

साथ ही सभी विधानसभाओं में रैलीयों, जागृति अभियान, जन संवाद, चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों को जागृृत किया जाए और उन्हें भाजपा की निकृष्ट नीतियों को बताए कि किस प्रकार से भाजपा ने विधायकों को बरगलाकर प्रदेश में सत्ता छीनी और अपना कब्जा जमाया, इसलिए इन्हें जागृत करें और इसका जबाब वह जनता उप चुनाव में कांग्रेस को मत देकर दें यह अपील क्षेत्रीय जनता से करें। 

जिस पर चंबल संभाग प्रभारी राधिकामोहन स्वामी ने आश्वस्त किया कि  वह प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशन में गंगाजल प्रेक्षण कार्यक्रम को सफल बनाऐंगें और क्षेंत्रों में पहुंचकर लोगों को जागृत करते हुए गंगाजल के छिड़काव से उन विधानसभाओं को शुद्ध किया जाएगा। इस दौरान यह प्रतिनिधि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व मंत्री केपी सिंह से भी मिले और अनौपचारिक चर्चा करते हुए गंगाजल प्रेक्षण को लेकर मार्गदर्शन लिया।

No comments: