---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 3, 2020

रक्षाबन्धन के दिन पर्यावरण मित्रों ने पटेल पार्क में लगे पेड़े पौधों को बांधी राखी

ली पेड़ों की सुरक्षा की शपथ, 2014 से प्रतिबर्ष होता आ रहा है यह आयोजन


शिवपुरी। रक्षाबन्धन के दिन जिस तरह भाई बहिन से राखी बंधवाकर उसकी रक्षा का वादा करता है ठीक उसी तरह प्रतिबर्ष इस दिन पटेल पार्क में पर्यावरण मित्र यही वादा इस पार्क में लगे पेड़ पौधों को राखी बांधकर उनसे करते हैंए उल्लेखनीय है कि इस पार्क में यह आयोजन बर्ष 2014 उस वर्ष से चल रहा है जब इस पार्क में पहला पौधा रोपित किया गया थाएआज इस पार्क में हजारों छोटे बड़े पेड़ पौधे है जो शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित किये हुए हैं।

शिवपुरी नगरपालिका के वार्ड 31 में स्थित पटेल पार्क में प्रतिबर्ष कई भांति इस बर्ष भी रक्षा बंधन का पर्व पेड़ पौधों के साथ मनाया गया। जंहा पार्क के पर्यावरण मित्रो ने सवसे पहले पार्क के पेड़ों को तिलक किया उसके बाद उन्हें रक्षा सूत्र बांधा। पार्क संरक्षक अशोक अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी पर्यावरण मित्रों को यह शपथ भी दिलाई कि वे पेड़ पौधों को सही से लालन पालन करेंगे और इन पेड़ पौधों के विकसित होने तक इनकी देखभाल करेंगे। इस आयोजन में शामिल पर्यावरण मित्रो में राजू केवट, विनोद केवट, बाबूलाल, सीताराम, सुरेश, गुड्डू, बेटू, विजय कुशवाह, सुनील, आनंद, बंटी केवट, जितेंद्र बाथम, मोनू परिहार, लक्ष्मण, जसवंत शामिल रहे।

No comments: