फैशन एण्ड मॉडल ग्रुमिंग क्लासेस के 4 माह की वर्कशॉप की शुरुआतशिवपुरी- शिवपुरी में आगामी समय में होने वाले फैशन आईकॉन 2021 को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई है जिसके तहत कमलागंज स्थित कैरियर ग्लो पर ओमकार इवेंट द्वारा फैशन व मॉडल वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयोजित वर्कशॉप में कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी बढ़ाने के टिप्स के साथ ही सभी प्रतिभगियों ने योग, ध्यान भी किया और डाँस व रैंप वॉक का अभ्यास भी किया। ओमकार इवेन्ट्स के डायरेक्टर राम गुप्ता ने आयोजित वर्कशॉप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्कशॉप के साथ-साथ वीरा फाइट क्लब के राष्ट्रीय फाइटर वीर सिंह रावत भी मौजूद रहे जिन्होंने वर्कशॉप में शामिल सभी प्रतिभागियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखने की ना केवल कला सिखाई
बल्कि इस दौरान उन्होंने आत्मरक्षा की कलात्मक कलाओं को ग्रहण करने की अपील भी की। इस वर्कशॉप में एकता शर्मा, प्रियंका शर्मा द्वारा मॉडलिंग टिप्स दिए गए प्रतिभागियों में बिंदु जाटए शालिनी तैयारीए वंशिका तोमर, रश्मि शर्मा(डांस कोरियोग्राफर), देवेन्द्र शर्मा(डांस कोरियोग्राफर), आर्यन सिंह, मोनू नामदेव, अभिषेक म्हादुले, समीर खान, राजवीर राठौर, शिवम राठौर, सम्यक जैन आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment