---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 26, 2020

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ, 36 हजार किसान होंगे लाभाविंत


जिले के लगभग 36 हजार किसान होंगे लाभाविंत

शिवपुरी-प्रदेश में किसानों के हित में निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की गई है। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया गया। जहां जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित कृषक हितग्राहियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के संवाद को सुना।
शिवपुरी जिले में एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित कृषक हितग्राहियों को सम्मान निधि के चेक प्रदान किए। किसानों ने भी चेक पाकर खुशी व्यक्त की और धन्यवाद दिया। सीइओ श्री वर्मा ने एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम अरविंद बाजपेई, अधीक्षक भू.अभिलेख, तहसीलदार शिवपुरी सहित अन्य अधिकारी व कृषक हितग्राही मौजूद थे।

जिले के 36 हजार किसान हुए लाभान्वित

अधीक्षक भू.अभिलेख ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले में 36 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं जिसमें पिछोर में 3 हजार 671, शिवपुरी में 4 हजार 427, खनियांधाना में 3 हजार 645, रन्नौद में 3 हजार 950, करैरा में 4 हजार 200, कोलारस में 4 हजार 314, नरवर में 3 हजार 448, पोहरी में 3 हजार 15, बदरवास में 3 हजार 243, बैराढ़ में 2 हजार 345 एवं शिवपुरी नगर में 29 किसान शामिल हैं।

इन किसानों को दिए चैक

एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसान हितग्राहियों को जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने सम्मान निधि के चेक प्रदान किए। उन्होंने ग्राम बड़ागांव निवासी कृषक अवतार सिंह, ग्राम धुवानी के अकरम खांन, ग्राम सतनबाड़ाकला के सुनील शर्मा एवं रोहित जैन एवं ग्राम रातौर के मांगीलाल धाकड़ को सम्मान निधि के चैक प्रदान किये।

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते आज शिवपुरी में

शिवपुरी-केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री $फग्गन सिह कुलस्ते 27 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास के दौरान शिवपुरी जिले में विभिन्न कार्यकमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 सितम्बर 2020 को प्रात: 11 बजे जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम नयागांव में जनसंपर्क एवं भोजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 01 बजे ग्राम अमरखोआ में, अपराह्न 3 बजे विकासखण्ड शिवपुरी के ग्राम पंचायत गुरावल स्थित श्रीशनिदेव मंदिर पर एवं अपराह्न 5 बजे ग्राम पतारा में आदिवासी सम्मान समारोह व जनसंपर्क करेंगे। इसके उपरांत ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।

लोक निर्माण राज्यमंत्री आज पोहरी के ग्रामों में पहुंचकर सुनेंगे आमजन की समस्याएं

शिवपुरी-लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ विधानसभा क्षेत्र पोहरी में 27 सितम्बर को जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री धाकड़ 27 सितम्बर को प्रात: 11 बजे ग्राम नयागांव, दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत खजूर के ग्राम अमरखोआ, अपराह्न 3 बजे ग्राम गुरावल में श्रीशनिदेव मंदिर पर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर जनसंपर्क एवं जनसमस्या निवारण करेंगे। अपराह्न 5 बजे ग्राम पंचायत करई अहमदपुर के ग्राम पतारा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर जनसंपर्क एवं जनसमस्या निवारण करेंगे।

No comments: