---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 26, 2020

एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक संपन्न, प्रांतीय सम्मेलन 11 अक्टूबर को


11 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन की बनाई रूप रेखा

शिवपुरी-एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक का आयोजन बीते रोज शंकर कॉलोनी में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुख रूप से संभागीय अध्यक्ष अजय शर्मा मौजूद रहे। बैठक में आगामी भोपाल में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन के संदर्भ में चर्चा की। श्री शर्मा ने समस्त एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के समस्त पदाधिकारियों को 11 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होना हैं साथ ही भोपाल कार्यालय से प्रकाशित एक स्मारिका का भी सम्मेलन में प्रकाशन किया जा रहा हैं। 

जिसमें सहयोग प्रदान करना हैं। साथ ही जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा भी तय की गई। इतना ही नहीं ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा कार्यकारिणी बनाकर तैयार करने की भी बात कहीं। इस अवसर पर नवनियुक्त संभागीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी का समस्त पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर  जोशीला स्वागत किया गया एवं यूनियन के वरिष्ठ सदस्य मनीष भारद्वाज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सभी की सहमति से नियुक्त किया गया। इस अवसर वरिष्ठ पदाधिकारी गुरूशरण शर्मा, जिलाध्यक्ष लालू शर्मा, जिला महासचिव राजकुमार शर्मा, बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष किरण कुमार शर्मा, संजीव सक्सेना, संदीप शर्मा, जनक सिंह रावत, शुवम गर्ग मामा, सोनू ओझा, टिंकल झा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।  

No comments: