पितरों की आत्मशांति हेतु किया जाएगा तर्पणशिवपुरी-श्रीगणेश महोत्सव के बाद अब अनंत चतुर्दशी के बाद आज 02 सितम्बर से श्राद्धपक्ष प्रारंभ होने जा रहे है। इस दौरान पूरे 15 दिनों तक प्रतिदिन पूर्वजों को उनके परिजनों द्वारा तर्पण कर श्राद्ध मनाया जाएगा। इस अवसर पर पं.विकासदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितम्बर 2020 से पित्र पक्ष प्रारम्भ 17 सितम्बर 2020 को सर्व पित्र अमावास रहेगी। पितृपक्ष की शुरूआत से पूर्व श्री अर्धनारीश्वर मंदिर पर ब्राहम्ण भोजन का आयोजन किया गया। कोरोना काल को देखते हुए इस बार पित्र पक्ष आयोजन बिना भीड़ के ही पितरो का तर्पण ओर श्राद्ध किये जायेंगे।
श्री अर्धनारीश्वर मंदिर पर ब्राह्मण भोज का मिल सकता है लाभ
श्री अर्धनारीश मंदिर के महंत पं.मुकेश पाण्डे द्वारा कोरोना काल में आमजन को सहयोग प्रदान करनते हुए बताया गया कि वर्तमान समय और परिस्थितियों को देखते हुए पूर्णिमा से अमावास तक ब्राह्मणों के भोजन की व्यवस्था अर्धनारीश्वर मंदिर पर की गई है। जिसमे जो भी व्यक्ति अपने पितरो के श्राद्ध और तर्पण हेतु केवल संकल्प देकर भी अपने पितरो का श्राद्ध तर्पण भोजन बिना किसी परेशानी के करा सकते है। जिसमे आपको अपने पितरो की तिथि अनुसार 2 दिन पूर्व संकल्प देकर श्राद्ध ब्राहम्ण भोजन और मानसिक रूप से तर्पण विधि पूर्ण करवाई जाएगी। ब्रह्मलीन सन्त श्री भेरौदास जी के आशीर्वाद ओर कृपा से अर्धनारीश्वर मंदिर पर मंदिर से जुड़े ओर अमावस भोजन से जुड़े व्यक्ति पितर पक्ष में जो भी राशि, भोजन सामग्री इत्यादि देना चाहे तो मंदिर से उपरोक्त सामग्री और प्रदाय राशि की सहयोग रसीद अवश्य प्राप्त करे।

No comments:
Post a Comment