शिवपुरी- अपने जीवन में सदैव धर्म-कर्म और परिवार को साथ रहने का संदेश प्रदाय करने वाली वार्ड क्रं.1 ठकुरपुरा निवासी वयोवृद्ध मनिया बाई ने 102 वर्ष में अपने जीवन की अंतिम सांस गृहनिवास में ली। इस दौरान मनिया बाई के परिजनों ने बताया कि स्व.मनिया बाई का जन्म 1 अगस्त 1918 हो जबकि उनकी मृत्यु 01 सितम्बर 2020 को हुई है इस तरह वह अपने जीवन के 102 वर्ष जी चुकी और उन्होंने सदैव जीवन में आगे बढ़ाने का संदेश दिया तो वहीं परिवार और समाज के साथ मिलकर पारिवारिक जिम्मेदार निभाग का दायित्व भी बताना सिखाया। इस सीख को आज मनिया बाई के परिजन मान रहे है और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजसेवा में भी अग्रणीय रूप से शामिल होकर समाजसेवा के कार्यों में हाथ बढ़ा रहे है। स्व.मनिया बाई के निधन पर समस्त ग्वाल समाज ठकुरपुरा, लुधावली व घोसीपुरा के ग्वाल बन्धुजनों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर मृतात्मा को ईश्वर से मोक्ष प्रदाय करने की प्रार्थना की।
शिवपुरी- अपने जीवन में सदैव धर्म-कर्म और परिवार को साथ रहने का संदेश प्रदाय करने वाली वार्ड क्रं.1 ठकुरपुरा निवासी वयोवृद्ध मनिया बाई ने 102 वर्ष में अपने जीवन की अंतिम सांस गृहनिवास में ली। इस दौरान मनिया बाई के परिजनों ने बताया कि स्व.मनिया बाई का जन्म 1 अगस्त 1918 हो जबकि उनकी मृत्यु 01 सितम्बर 2020 को हुई है इस तरह वह अपने जीवन के 102 वर्ष जी चुकी और उन्होंने सदैव जीवन में आगे बढ़ाने का संदेश दिया तो वहीं परिवार और समाज के साथ मिलकर पारिवारिक जिम्मेदार निभाग का दायित्व भी बताना सिखाया। इस सीख को आज मनिया बाई के परिजन मान रहे है और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजसेवा में भी अग्रणीय रूप से शामिल होकर समाजसेवा के कार्यों में हाथ बढ़ा रहे है। स्व.मनिया बाई के निधन पर समस्त ग्वाल समाज ठकुरपुरा, लुधावली व घोसीपुरा के ग्वाल बन्धुजनों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर मृतात्मा को ईश्वर से मोक्ष प्रदाय करने की प्रार्थना की।

No comments:
Post a Comment