शिवपुरी- अर्धनारीश्वर मंदिर पर 16 दिन ब्राहम्ण भोज और सर्व पितृ अमावस का समापन मंदिर परिसर में श्राद्ध तर्पण, हवन और ब्राहम्ण भोज के साथ हुआ। इस दौरान मंदिर से जुड़े सभी चरण सेवक मंडल द्वारा सहयोग करके उपरोक्त आयोजन हमेशा होता आ रहा है जिसमे लगभग 300 से अधिक लोग मंदिर से जुड़कर सहयोग करते है और सभी तरह से गुरु सेवा करके एक गुरु स्थान के नाम को आगे बढ़ाते हुए आयोजन को सम्पन्न करते है।
17 सितम्बर सर्व पित्र अमावस के दिन सभी चरण सेवक मंडल द्वारा 51 ब्राहम्ण को भोजन वस्त्र इत्यादि दान करके, फूलमाला से सम्मनित किया गया। इस अवसर पर भागवत जी का पाठ्र गीताजी का पाठ के साथ-साथ प्रतिदिन रुद्राभिषेक भी किया गया और उक्त कार्य आचार्य गजेंद्र पाराशर एवं भरत शर्मा के द्वारा संपन्न किया गया। विप्र भोजन में आमंत्रित साधु संत ब्राह्मण गण सम्मान में सेनेटाइजर देकर, पुष्प वर्षा करके, बैंड बजाकर सभी आमंत्रित विप्रो साधु मंडल का स्वागत किया गया।
साथ ही सभी धर्म प्रेमी और चरण सेवक समिति द्वारा ब्राह्मणों को सोसल डिस्टेन्स ओर मास्क लगाकर तथा सैनिटाइजेशन का उपयोग सभी स्यंम सेवको द्वारा सेवा भाव से सहयोग किया। मंदिर के सभी चरण सेवक शिष्यों का गुरू स्थान पर हमेशा इसी तरह तन मन धन से पूर्ण सहयोग रहता है। इस अवसर पर मंदिर से जुड़े सभी गणमान्य नागरिक भक्तजन और समाजसेवी उपस्थित थे जिन्होंने धर्म लाभ लिया।
No comments:
Post a Comment