शिवपुरी- सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना जब भोपाल से पुलिस कंट्रोल रूम को मिली तब तत्काल जिला शिवपुरी मामला होने से एफआरबी 07 डायल 1010 के जो कि माधव चौक पर मौजूद थी जिसे तत्काल जानकारी मिलने पर ही भोपाल कंट्रोल रूम से मिली तो वह मौके पर पहुंची। जहां ग्राम पिपरसमा रोड पर एक मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया और रोड़ पर ही घायल अवस्था में दो लोग रोड़ पर पड़े हुए थे इसमें घायल का नाम गिर्राज बताया गया है जो कि ग्राम खराई तेंदुआ है। सूचना मिलते ही रवाना हुए घायल को हॉस्पिटल भर्ती कराने पहुंचे आरक्षक मनोज कुमार, सैनिक रविकांत शर्मा व पायलट समर खान शामिल रहे।
शिवपुरी- सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना जब भोपाल से पुलिस कंट्रोल रूम को मिली तब तत्काल जिला शिवपुरी मामला होने से एफआरबी 07 डायल 1010 के जो कि माधव चौक पर मौजूद थी जिसे तत्काल जानकारी मिलने पर ही भोपाल कंट्रोल रूम से मिली तो वह मौके पर पहुंची। जहां ग्राम पिपरसमा रोड पर एक मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया और रोड़ पर ही घायल अवस्था में दो लोग रोड़ पर पड़े हुए थे इसमें घायल का नाम गिर्राज बताया गया है जो कि ग्राम खराई तेंदुआ है। सूचना मिलते ही रवाना हुए घायल को हॉस्पिटल भर्ती कराने पहुंचे आरक्षक मनोज कुमार, सैनिक रविकांत शर्मा व पायलट समर खान शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment