शिबपुरी-जिस तरह से बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाकर उसका भविष्य बनाया गया है वैसे ही अब उन्ही छात्र छात्राओं की भांति पोधो को भी संरक्षण देकर उन्हें संवारने का कार्य भी शिक्षक करेंगे। यह सब इसलिये क्योकि समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने इस बार का शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया और आधा दर्जन शिक्षको को पौधा भेंट कर सम्मान किया गया।जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन व सचिव विनय शर्मा ने बताया कि इस बार कोरोना काल मे लायंस व लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस मे शहर के गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल सदर बाजार मे शिक्षकों का सम्मान 6 बड़ेे पौधे (ट्री गार्ड सहित) लगाकर किया गया व शिक्षकों को प्लांट्स को सहेजने की जिम्मेदारी दी गयी, यह अनूठा आयोजन शिक्षक सम्मान के साथ पर्यावरण सहेजने वाला व प्रेरणादायी था।
इस अवसर पर लायंस सेन्ट्रल अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन, सचिव विनय शर्मा, लायनेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा गौतम, सचिव श्रीमती प्रियंका शर्मा, रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ.शैलेंद्र गुप्ता, लायन रामशरण अग्रवाल, लायन संजय गौतम, लायन अशोक रंगढ़, लायन भारत त्रिवेदी, लायन शशि अग्रवाल व लायनेस स्वीटी जैन उपस्थित थे।
इन शिक्षकों का किया गया सम्मान
लॉयन्स एवं लायनेस क्लब शिबपुरी सेंट्रल द्वारा सम्मानित किये गए शिक्षको में श्री मति कमला जैन(बाल निकेतन), एन के जैन (प्रिंसीपल सदर बाजार), श्रीमती मधुमाला सिंह, सुदामा प्रसाद चूडिकार, ऋ षभ चंद्र जैन शामिल है। इन सभी शिक्षकों ने प्रदाय किये गए पोधो को भी छात्रों की भांति संवारने का संकल्प लिया।
इन शिक्षकों का किया गया सम्मान
लॉयन्स एवं लायनेस क्लब शिबपुरी सेंट्रल द्वारा सम्मानित किये गए शिक्षको में श्री मति कमला जैन(बाल निकेतन), एन के जैन (प्रिंसीपल सदर बाजार), श्रीमती मधुमाला सिंह, सुदामा प्रसाद चूडिकार, ऋ षभ चंद्र जैन शामिल है। इन सभी शिक्षकों ने प्रदाय किये गए पोधो को भी छात्रों की भांति संवारने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment