---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 17, 2020

प्रौढ़ शिक्षा जागरूकता को लेकर सीआईएटी स्कूल ने चलाया जागरूकता अभियान


शिवपुरी
- सीआरपीएफ सीआईएटी स्कूल के प्राचार्य (आईजी)मूलचंद पंवार की अध्यक्षता में प्रौढ़ शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही लोगों में पेंसिल रबड़ कॉपी एवं अन्य जरूरत की सामग्री का वितरण कराया गया, 

इसके अलावा वर्तमान समय में देश में व्याप्त कोरोना महामारी के बारे में भी लोगों को आम जानकारी दी गई एवं उन्हें जागरूक किया गया तथा सामाजिक दूरी को एक महत्वपूर्ण औजार के रूप में दर्शाया गया तथा उनसे संबंधित बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया साथ ही लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बांसखेड़ी एवं उसके आसपास के क्षेत्र के लगभग 500 लोग मौजूद थे, जिन्हें बाद में संस्थान की तरफ  से जलपान वितरण कराया गया। इस पूरे प्रोग्राम के दौरान संस्थान के द्वितीय कमान अधिकारी पंकज चौधरी एवं उप कमांडेंट अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मिके भी मौजूद रहकर लोगों का प्रोत्साहन एवं जागरूक किया।

No comments: