---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 17, 2020

पितृमोक्ष अमावस्या पर तर्पण करने गए भाजपा जिलाध्यक्ष के पिता का आकस्मिक निधन


शिवपुरी
। श्राद्ध पक्ष के दिनों में रोज की भांति गुरूवार को पितृमोक्ष अमावस्या के दिन अपने पितरों को तर्पण करने गए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के पिता कर्मचारी नेता 75 वर्षीय पूरनलाल बाथम का स्थानीय भदैयाकुण्ड स्थल पर एकाएक पैर फिसलने से आकस्मिक निधन हो गया। उन्हें गंभीर हालत मेें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। उस समय तक उनकी सांसे चल रहीं थी लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

इस घटना के बाद शहर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया और भाजपा पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया। वहीं दिवंगत पूरनलाल बाथम का अंतिम संस्कार देर दोपहर के समय मुक्तिधाम शिवपुरी मेंं हुआ। उनके निधन पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। भारतीय मजदूर संघ से जुड़े पूरनलाल बाथम संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता थे और वह लोकनिर्माण विभाग से सेवानिवृत हुए थे। गुरूवार सुबह 8 बजे वह महिला बाल विकास में पदस्थ भटनागर के साथ स्कूटर पर सवार होकर भदैयाकुण्ड में पितरों को पानी अर्पण करने के लिए गए हुए थे कि तभी जब व भदैयाकुण्ड में श्राद्ध कर्म के तहत तर्पण कर रहे थे, उसी दौरान उनका पैर फिसला और वह पानी में जा गिरे। यह देखकर आस पास के लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला। लेकिन वह बेहोश हो चुके थे। उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया बाबजूद इसके उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

उनके निधन पर प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, महामंत्री राजकुमार खटीक, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जसवंत जाटव, माखनलाल राठौर, भाजयुमों जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्षए डॉ.अजय खैमरिया, बैजनाथ सिंह यादव, हरवीर सिंह रघुवंशी, मंगलम के सचिव राजेंद्र मजैजी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी शोक संवदेना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की है।

चार माह पहले ही हुआ था भाजपा जिलाध्यक्ष बाथम की मां का निधन

भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के पिता पूरन बाथम की आज सर्वपितृ अमावस्या पर आकस्मिक मौत हुई। वहीं उनकी मां का निधन चार माह पहले ही हृदय गति रूक जाने के कारण हुआ था। चार माह के भीतर मां और पिता की मौत से बाथम परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे ने अपने कार्यक्रम किए स्थगित

भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के पिता पूरनलाल बाथम के के आकस्मिक निधन के कारण क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भूमि पूजनए भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक और करैरा के दौरे आदि कार्यक्रम स्थगित किए।

No comments: