शिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व पदाधिकारी रहे चौधरी हरिओम जैन निवासी फिजीकल मार्ग को उनकी सामाजिक कार्यकुशलता को देखते हुए वैश्य महासम्मेलन का नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके पूर्व वैश्य महासम्मेलन के गौरव सिंघल जिलाध्यक्ष थे लेकिन अब नए जिलाध्यक्ष के रूप में चौधरी हरिओम जैन का मनोनयन किया गया है।
जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार वैष्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा राजकुमार गुप्ता प्रदेशाध्यक्ष युवा इकाई अनिल जैन महामंत्री, भरत अग्रवाल प्रदेश मंत्री, एवं महेश गगर्ग संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर की अनुशंसा पर प्रान्तीय अध्यक्ष पूर्व कैबीनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा शिवपुरी में संगठन को गति प्रदान करने के लिए चौधारी हरिओम जैन को वैश्य महासम्मेलन का जिला शिवपुरी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन पर नव नियुक्त चौधरी हरिओम जैन द्वारा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया है
वहीं जिलाध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देने वालों में अजीत जैन ठेईया, गौरव सिंघल, निर्मल गुप्ता, अनूप गोयल, सुनील गर्ग मामू, देवेन्द्र जैन खतौरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र जैन, रमन अग्रवाल सांवरिया, अजीत धौलागढ़, महेन्द्र जैन भैय्यन, सूरज जैन, ओमी जैन, आजाद जैन करैरा, अजय जैन अविराम, आदेश अग्रवाल, पुरूषोत्तम जैन, निर्मल गर्ग, आनन्द जैन गंजवाले, विवेक जैन, अजय जैन करैरा, मथुरा प्रसाद गुप्ता, दिनेश जैन गुरूकृपा, मुकेश जैन, आशय गुप्ता, कपिल गुप्ता कपिल मोटर्स आदि शामिल है।
No comments:
Post a Comment