छापामार कार्यवाही में दुकान संचालक भड़का, प्रशासनिक टीम ने पुलिस को बुला भेजा हवालातशिवपुरी- एक ओर जहां पूरा देश कोरोना काल में अपनी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है तो वहीं दूसरी ओर पथ विक्रेताओं को ही निशाना बनाकर उनके विरूद्ध छापामार कार्यवाही की जा रही है। कुछ इसी तरह का घटनाक्रम बुधवार की देर सायं को कोर्ट पर सामने आया जब खाद्य प्रशासन के द्वारा एकाएक छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसमें थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले कोर्ट रोड इलाके में बुधवार के रोज जिला आपूर्ति अधिकारी खुशबू अग्रवाल व नेहा बंसल एक साथ अपनी खाद्य विभाग की टीम को लेकर एक मात्र उस पर दुकान पर पहुंची जहां दुकान संचालक अपने दो वक्त की रोटी कमाने के लिए घरेलू सिलेण्डर को व्यावसायिक रूप में प्रयोग कर रहा था।
तभी कोर्ट रोड़ पर फुटपाथ पर एक छोटी सी दुकान में टेबिल लगाकर चाट पकौड़ी बेचकर अपना घर चला रहे दुकानदार एस.एस.कचौरी वाले को निशाना बनाया और उसकी दुकान पर व्यावसायिक के स्थान पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते पाया गया जिस पर यह घरेलू सिलेण्डर मिलने पर खाद्य प्रशासन की टीम ने कार्यवाही करने लगी, जिस पर दुकानदार भड़क गया। इस आवेश में उसका कहना था कि वैसे ही पिछले 6 माह से कोरोना के चलते उसका काम धंधा ठप पड़ा है, अब जब महज घरेलू सिलेंडर के कारण केवल मुझ पर कार्रवाई किया जाना कहां तक उचित है यह नियमानुसार गलत है।
वहीं दुकानदार का तो यहां तक भी कहना था कि शहर के वह तमाम नामचीन दुकानदार, होटल, रेस्टोरेंट जो घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं उन पर खाद्य प्रशासवन की टीम पहुंचकर कार्यवाही नहीं कर रही और जब भी कोई कार्यवाही करनी होती तो हमेशा ही हम जैसे छोटे दुकानदारों को ही निशाना बनाया जाता है। इतना कहते हुए दुकानदार ने अपनी दुकान का गल्ला व सिलेंडर बाहर फेंक दिया जिस पर जिला आपूर्ति अधिकारी खुशबू अग्रवाल ने इस घटनाक्रम से व्यथित होकर मौके पर ही थाना कोतवाली से पुलिस बुलाकर दुकानदार को हवालात में बंद करा दिया। दुकानदार का कहना है कि उस जैसे छोटे दुकानदार को कार्रवाई की जद में लेना गलत है। ऐसे में इस कार्यवाही पर आमजन से वाल खड़े किए है।
मामले की जानकारी देने से बचती नजर आई खाद्य प्रशासन की टीम
इस संबंध में जब जिला आपूर्ति अधिकारी खूशबू अग्रवाल से उपस्थित मीडियाकर्मियों ने प्रतिक्रिया लेकर बात करने का प्रयास किया गया तो वह बिना बात किये ही वहां से चलती बनी। इस घटना के चलते बड़ी संख्या में लोग इक_े हो गए थे जो जिला आपूर्ति अधिकारी की कार्यवाही को सवालों में घेरते नजर आए। आखिर क्या वजह रही कि एक अदने से फुटपाथ पर कचौड़ी, पकौड़ी बेचने वाले पर पूरा अमला कार्यवाही करने पहुंच गया। वही आमजन के बीच अनेक प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। जब फोन पर संबंधित अधिकारियों से उनसे संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन भी रिसीव नही किए गए। खैर जो भी हो इस तरह की कार्यवाही से यह तय हो गया कि प्रदेश सरकार जहाँ स्ट्रीट वेंडरों (पथ विक्रेताओं) के लिए जो योजनाओं का लाभ देना चाह रही है वह शायद ही इन जैसे समाज के अंतिम छोर पर खड़े कचौड़ी, पकौड़ी बेचकर अपना परिवार चलाने वालों तक पहुंच पाए।
मामले की जानकारी देने से बचती नजर आई खाद्य प्रशासन की टीम
इस संबंध में जब जिला आपूर्ति अधिकारी खूशबू अग्रवाल से उपस्थित मीडियाकर्मियों ने प्रतिक्रिया लेकर बात करने का प्रयास किया गया तो वह बिना बात किये ही वहां से चलती बनी। इस घटना के चलते बड़ी संख्या में लोग इक_े हो गए थे जो जिला आपूर्ति अधिकारी की कार्यवाही को सवालों में घेरते नजर आए। आखिर क्या वजह रही कि एक अदने से फुटपाथ पर कचौड़ी, पकौड़ी बेचने वाले पर पूरा अमला कार्यवाही करने पहुंच गया। वही आमजन के बीच अनेक प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। जब फोन पर संबंधित अधिकारियों से उनसे संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन भी रिसीव नही किए गए। खैर जो भी हो इस तरह की कार्यवाही से यह तय हो गया कि प्रदेश सरकार जहाँ स्ट्रीट वेंडरों (पथ विक्रेताओं) के लिए जो योजनाओं का लाभ देना चाह रही है वह शायद ही इन जैसे समाज के अंतिम छोर पर खड़े कचौड़ी, पकौड़ी बेचकर अपना परिवार चलाने वालों तक पहुंच पाए।
इनका कहना है-
इस मामले में थाने संबंधित के विरूद्ध धारा 353 के तहत कार्यवाही की जाएगी, क्योंकि फूड विभाग वालों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर शासकीय कार्य में बाधा डाली गई है।
बादाम सिंह यादव
टीआई, कोतवाली, शिवपुरी
इस मामले में थाने संबंधित के विरूद्ध धारा 353 के तहत कार्यवाही की जाएगी, क्योंकि फूड विभाग वालों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर शासकीय कार्य में बाधा डाली गई है।
बादाम सिंह यादव
टीआई, कोतवाली, शिवपुरी

No comments:
Post a Comment