शासन की महती योजनाओं से वंचित है ग्राम नयाखेड़ा के ग्रामीणजनशिवपुरी- मप्र शासन के द्वारा भले ही ग्रामीणजन के लिए कितने ही शासकीय योजनाऐं प्रारंभ कर दें लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणजनों को उनका लाभ मिले यह धरातल पर ना के बराबर ही देखने को मिलेगा। इसका जीता जागता प्रमाण है कि पिछोर परगना के ग्राम नयाखेड़ा जहां के ग्रामीणजना बीते करीब एक वर्ष से हैंडपंप से निकलने वाला गंदा पानी पीने को मजबूर है यहां जिला मुख्यालय पर करीब 70 किमी दूर से आई हकिया बाई जाटव बताती है कि उसके पुत्र का निधन हो गया है दो छोटे-दोटे नाती है बहू है और वह पूरा परिवार सहित ग्राम नयाखेड़ा के सैकड़ों लोग गांव के एक मात्र हैण्डपंप से ही पीने का पानी पीने को मजबूर है और वह पानी भी बहुत समय से गंदा निकाल रहा है बाबजूद इसके यह ग्रामीणजन गंदा पानी पी रहे है जिससे यह कभी भी बीमारी से ग्रसित हो सकते है।
इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत के सहायक सचिव रामकुमार लोधी से शिकायत की, जनपद सीई ओ पिछोर को भी शिकायत करने पहुंचे लेकिन आज दिनांक तक इन ग्रामीणजनों का ना तो हैण्डपंप सही हुआ और ना ही इन्हें शासन की मिलने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिला। ग्राम नयाखेड़ा के ग्रामीणजन अजब सिंह लोधी, उमेश लोधी, राजेश लोधी, सीताराम, दशरथ, देवीलाल, चैनू, जसवंत, हल्केराम, राकेश, महाराज सिंह, अमर पुत्र रमुआ जाटव, ज्ञान सिंह, हरिराम, कल्याण सिंह, किशन लाल, रामदेवी वंशकार, विजयराम लोधी, भागीरथ, सुदामा आदि ने कलेक्टे्रट परिसर पहुचंकर अपनी आपबीती जब जिला प्रशासन ने नहीं सुनी तब मीडियाकर्मियों को अपने साथ होने वाले बाक्ये को कह सुनाया।
इन ग्रामीणजनों को मिलने वाली शासन की योजनाओं वृद्धावस्था पेंशन, राशन, पानी, बीपीएल, शौचालय, पीएम आवास आदि ग्रामीणों को तो नहीं मिले लेकिन इन ग्रामीणजनों के अधिकारों पर ग्रामीणों के अनुसार पंचायत का सहायक सचिव राम कुमार लोधी जरूर डकार गया, करीब 32 लाख रूपये का घालमेल कर सहायक सचिव ने अपने बारे-न्यारे तो कर लिए लेकिन इन ग्रामीणों को एक हैण्डपंप तक सुधार कर नहीं दिया। यहां सीसी रोड़ निर्माण तो हुए लेकिन सीसी कहां बनी यह कहीं नजर नहीं आ रही बल्कि ग्रामीणों का आरोप है कि सहायक सचिव ने ग्राम में बनने वाली सीसी कागजों में बनाकर भुगतान भी प्राप्त कर लिया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणजनों ने जिला प्रशासन व पंचायत सीईओ से मामले की जांच कराते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है साथ ही सहायक सचिव राम कुमार लोधी को ग्राम पंचायत से हटाए जाने की गुहार भी लगाई है।

No comments:
Post a Comment