---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 23, 2020

आप पार्टी ने करैरा में चलाया कोरोना ऑक्सीजन जांच केन्द्र, बनाए ऑक्सीमित्र


नगर के वार्डों में अभियान चलाकर लोगों की जांची ऑक्सीजन लेबल

शिवपुरी- कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा आप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निर्देश पर जिला शिवपुरी में आप पार्टी के जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा के निर्देशन में ऑक्सी मित्र के रूप में कार्य करते हुए ऑक्सीजन जांच की जा रही है यह अभियान जिले के करैरा में चलाया गया जहां करैरा नगर के वार्ड क्रं. 3, 9 और 10 में करैरा विधानसभा प्रभारी मुन्ना लाल शर्मा के साथ ऑक्सीमित्र राकेश जोनवार ने अपनी कोरोना फाइटर टीम के साथ नागरिकों के ऑक्सीजन लेवल की जांच की। 

इस दौरान जिले की करैरा विधानसभा प्राभारी मुन्ना लाल शर्मा व के आक्सीमित्रो राकेश जौनवार और सहयोगी सन्दीप गेडा, कान्ति मोहन वंशकार, सन्तोष श्रीवास्तव, बृजमोहन दिशोरिया, कृष्ण गोपाल पांचाल आदि शामिल रहे जिन्होंने मिलकर करैरा के नगर में ऑक्सीजन जांच केन्द्र शिविर लगाए और ऑक्सीमित्रों के द्वारा कोरोना से मरीज ग्रसित ना हो इसे लेकर ऑक्ीजन जांच की गई। आप पार्टी जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने बताया कि शिवपुरी जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या ना केवल बढ़ रही है बल्कि अब तो कोरोना से भयावह मौतों का आंकड़ा भी बढऩे लगा है 

इन हालातों में आप पार्टी द्वारा अभियान चलाकर ऑक्सीमित्र बनाए जा रहे है ताकि यह ऑक्सीमित्र जिले के विभिन्न क्षैत्रों में ऑक्सीजन जांच केन्द्र शिविर लगाकर लोगों के ऑक्सीजन लेबल की जांच कर रहे है ताकि कोरोना जैसे लक्ष्ण प्राप्त होने के साथ ही तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाए और तत्काल सबंधित को उपचार मिले। इसे लेकर आप पार्टी का यह अभियान निरंतर संपूर्ण जिले में जारी है। कोलारस और पिछोर के बाद अब यह अभियान विधानसभा करैरा में चलाया गया है।

No comments: