शिवपुरी-एक ओर जहां मास्क लगाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है तो दूसरी ओर नगर में दुकानों के बाहर गंदगी पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है ताकि वह अपनी दुकान पर गंदगी को दूर कर स्वच्छता का पालन कर सकें। ऐसे में नगर पालिका की टीम द्वारा कई दुकानदारों से तो स्वयं उनकी दुकान के सामने पड़ा कचरा साफ कराया गया और उन पर चालानी कार्यवाही भी की गई।
यह अभियान सहायक कलेक्टर व नपा सीएमओ गोविन्द भार्गव के निर्देश पर चलाया गया जिसमें सहायक कलेक्टर और नगर पालिका सीएमओ के निर्देशन में शहर में गंदगी और डस्टबिन दुकानदारों पर ना पाए जाने को लेकर चालानी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में नगर पालिका के दल में स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा, धर्मेन्द्र कौरव, पंकज शर्मा, कुबेर रावत द्वारा कोर्ट रोड पर चलानी कार्यवाही और दुकानदारों को स्वच्छता रखने एवं डस्टबिन रखने के लिए समझाइश दी गई। स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा ने कहा कि नगर आपका है और यदि आप ही नगर को स्वच्छ नहीं रखेंगें तो फिर नगर में गंदगी का माहौल होगा इसलिए स्वयं की जागरूकता अन्य लोगों को भी जागरूक होने का संदेश देती है। जिस पर कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानों के सामने लगा कचरा हटाया और नपा के इस अभियान को समर्थन दिया।

No comments:
Post a Comment